
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड में दो अभिनेत्रियों के बीच जहां प्यार है तो वही,अनबन भी। अक्सर आपने उन जोडियों को बारे में देखा व सुना होगा जिनकी आपस में ज्यादा दोस्ती और प्यार हैं। लेकिन इन्हीं के बीच कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनमें बिल्कुल भी नहीं बनती। यही नहीं जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में इनका आमना-सामना होता है तो मुंह फेर लेती हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बीच कैटफाइट हुई।
करीना(Kareena Kapoor ) और प्रियंका (Priyanka Chopra )
करीना और प्रियंका के बारें में आप लोग भले ही ना जानते हों। पर इनके बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं रहा है। अब एक बार फिर करीना के बयान से ये जाहिर हुआ। हाल ही में करीना ने फिल्मों में हीरो- हीरोइन की उम्र के फासले को लेकर कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि इस सोच को मैं तोड़ूंगी। यह असल जिंदगी में भी होता है। अब देखिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों अलग-अलग जनरेशन के हैं लेकिन दोनों में प्यार हुआ है न। सैफ और मैं, अलग जनरेशन के हैं लेकिन हम दोनों को भी प्यार हुआ। इसमें क्या बड़ी बात है। समाज में ये हो रहा है। अब निर्माताओं का भी माइंड सेट होना जरूरी है।'
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai )और सोनम(Sonam Kapoor )
अब बात आती है ऐश्वर्या राय और सोनम की। तो इनकी लड़ाई के बारे में भी आपको पता नही होगा। लेकिन इन दोनों के बीच ऐसी बड़ी दरार है कि साल 2009 में ऐश्वर्या राय ने सोनम के साथ रेड कार्पेट पर एक साथ जाने तक से मना कर दिया था। जिसके बाद सोनम ने भी अपनी भड़ास निकालने के लिए ऐश्वर्या को आंटी बोल दिया था। यह बात ऐश्वर्या को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। बाद में सोनम ने ये सफाई दी कि वो उनके पिता के साथ काम कर चुकी हैं इस वजह से उन्हें आंटी कहा।
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone ) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif )
कभी दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफके बीच काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थीं। लेकिन दोनों के बीच की दरार का कारण बने रणबीर कपूर । खबरों की मानें तो कटरीना कैफ की वजह से रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप हुआ था।
ईशा देओल(Esha Deol) और अमृता राव(Amrita Rao )
अब इशा देयोल और अमृता राव की लड़ाई फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान ही हुई थी बात इतने आगे तक बढञ गई थी कि ईशा देओल ने अमृता राव को थप्पड़ तक जड़ दिया था। दरअसल शूटिंग के बीच अमृता और ईशा के बीच हल्की नोंक-झोंक होती थी लेकिन एक दिन लड़ाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। अमृता ने क्रू मेंबर्स के सामने ही ईशा को गाली दे दी। ईशा को बहुत बुरा लगा और उन्होंने अमृता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस घटना के बाद दोनों ने साथ में फिल्म की शूटिंग नहीं की थी। बाद में अमृता से इसके लिए माफी भी मांगी थी।
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji )और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai )
रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय के बीच भी कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। इनके बीच फिल्म 'बंटी और बबली' के दौरान खटास आई। इस फिल्म में अभिषेक ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था। फिल्म के दौरान अभिषेक और रानी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी के बीच झगड़ा फिल्म 'चलते-चलते' के वक्त भी हुआ था।
Updated on:
11 Jan 2020 11:15 am
Published on:
18 Dec 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
