29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन से लेकर नसीरुद्दीन शाह समेत इन 5 सुपरस्टार्स ने बुढ़ापे में किए बोल्ड सीन्स

बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं। जिन्होंने बुढ़ापे में अपने से छोटी अभिनेत्रियों संग बोल्ड सीन्स शूट किए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज अभिनेताओं के नाम शुमार हैं।

3 min read
Google source verification
These Bollywood Actros Gave Bold Scene In Old Age

These Bollywood Actros Gave Bold Scene In Old Age

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत समय के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। आज हर तरह का सिनेमा दर्शकों को देखने को मिलता है। हर मुद्दे पर फिल्में बनाई जाती हैं। ऐसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हिंदी सिनेमा में बोल्ड सीन्स में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। यंग स्टार्स तो फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करते हुए दिखाई देते ही हैं,लेकिन हैरानी तब होती है। जब बड़ी उम्र के अभिनेता भी ऐसे सीन्स करते हुए नज़र आते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही मशहूर अभिनेताओं के बारें में बताएंगे। जिन्होंने बुढ़ापे में बड़े पर्दे पर बोल्ड सीन्स को शूट किया है।

नसीरुद्दीन शाह

लिस्ट में पहला नाम दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम देखकर आपको हैरानी नहीं होगी। फिल्म डर्टी पिक्चर में नसीरुद्दीन शाह ने एक्ट्रेस विद्या बालन संग जमकर बोल्ड पोज दिए थे। आज भी दर्शक नसीरुद्दीन और विद्या का 'ऊ लाला' सॉन्ग नहीं भूल पाते हैं।

यह भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह बोले- दिलीप कुमार एक महान कलाकार, लेकिन सिनेमा के लिए कुछ नहीं किया

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ने अपने फिल्म करियर में विलेन के रोल निभाए हैं। यही वजह है कि उन्हें विलेन के नाम से ही इंडस्ट्री में जाना भी जाता है। लेकिन साल 2018 में पूनम पांडे संग आई फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' में शक्ति कपूर ने ऐसे सीन्स दिए। जिन्हें देख लोगों का सिर चकरा गया था।

ओम पुरी

बड़े पर्दे पर ओम पुरी को हमेशा सीरियस, विलेन और कॉमेडी रोल में ही देखा गया है, लेकिन ओम पुरी ने भी बुढ़ापे में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत संग बोल्ड पोज दिए थे। फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में दोनों नज़र आए थे।

अमिताभ बच्चन

फिल्म 'निशब्द' में अमिताभ बच्चन ने खुद से बहुत छोटी दिवंगत अभिनेत्री जिया खान संग लिपलॉक जैसे सीन्स दिए थे। इन सीन्स पर खूब बवाल भी हुआ था।

यह भी पढ़ें- टाइगर संग फाइट सीन की खबर सुन उड़ गए थे Amitabh Bachchan के होश, कहा- 'कभी नहीं भूल सकता वो पल'

जैकी श्रॉफ


फिल्म खुजली में एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता संग रोमांस किया था। इन दोंनों के रोमांटिक सीन को देख दर्शकों की हंसी नहीं बंद हुई थी।