धर्मेंद्र-राजेश खन्ना की दोस्त मुमताज संग इन दो एक्टर ने काम करने से किया था इनकार, एक ने छोड़ दी थी फिल्म
नई दिल्लीPublished: Nov 01, 2021 10:48:14 am
मुमताज (Mumtaz) ने महज 11 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया था. शुरुआत में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने के बाद मुमताज को दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद से बतौर लीड डेब्यू करने का मौका मिला। मुमताज की सबसे अच्छी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ बनी थी।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) बेहद शांत स्वभाव की एक्ट्रेस थीं. 70-80 के दशक में मुमताज का सितारा सातवें आसमान पर था। उनकी खूबसूरती का जलवा इतना था कि वो जिस फिल्म को साइन कर लेती थी, उसका हिट होना तय होता था। यही कारण था कि उनके घर के सामने प्रोड्यूसर्स की लंबी लाइन लगा करती थी. 31 जुलाई 1947 में जन्मीं मुमताज ने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए महज 11 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया था. शुरुआत में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने के बाद मुमताज को दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद से बतौर लीड डेब्यू करने का मौका मिला।