scriptKarishma Kapoor gets money from her husband after divorce | तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर को अपने पति से मिलते हैं इतने रुपए जान कर हैरान हो जाओगे | Patrika News

तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर को अपने पति से मिलते हैं इतने रुपए जान कर हैरान हो जाओगे

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2021 08:20:14 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

90 के दशक में खूबसूरत अदाकारा में शामिल रही करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्मों से करोड़ों फैंस का दिल जीता लेकिन वह पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर बनी हुई है और ना ही किसी टीवी सीरियल में काम कर रही है तो करिश्मा का घर आखिर चलता कैसे है?

 

karisma_kapoor
karishma kapoorकरिश्मा कपूर का नाम एक सक्सेसफुल हिरोइन को तौर पर लिया जाता है। करिश्मा, कपूर खानदान की पहली बेटी भी है, जिन्होंने घर के रूल्स के खिलाफ जाकर एक्टिंग में अपना करियर बनाया था। लोगों के दिलों में करिश्मा की अलग जगह बनी हुई है। फिलहाल करिश्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी करिश्मा काफी लग्जरी वाली लाइफस्टाइल जीती आई है। करिश्मा के रहन सहन को देखकर सबके दिमाग में यही सवाल आता है कि ना ही वह फिल्में करती है और ना ही ज्यादा एड में दिखती हैं तो उनके घर का खर्च आखिर कैसे चलता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.