इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर..
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2021 11:25:45 am
100 सालों से भी अधिक पुराने भारतीय सिनेमा में कई सितारों ने अपनी छाप छोड़ी है। किसी का नाम बतौर हीरो लिया जाता है तो किसी का विलेन या फिर कॉमेडियन। लेकिन ऐसे बहुत कम अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का हर किरदार बखूबी निभाया। ऐसे ही एक सितारे थे कादर खान। कादर खान ने संवाद लेखन से लेकर अभिनय तक में जो अपनी छाप छोड़ी है, उसे कोई मिटा नहीं सकता है।
कादर खान ने एक ओर जहां बतौर विलेन अपनी एक खूंखार इमेज तैयार की थी, तो वहीं दूसरी ओर उनकी कॉमेडी भी इतनी लाजवाब थी कि देखकर ही हंसी आ जाती थी। हालांकि ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी कादर खान ने बतौर संवाद लेखक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। 1973 में फिल्म दाग से बतौर अभिनेता बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कादर खान ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद किया।