scriptthis actor got punishment for not saying amitabh bachchan ji | इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर.. | Patrika News

इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर..

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2021 11:25:45 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

100 सालों से भी अधिक पुराने भारतीय सिनेमा में कई सितारों ने अपनी छाप छोड़ी है। किसी का नाम बतौर हीरो लिया जाता है तो किसी का विलेन या फिर कॉमेडियन। लेकिन ऐसे बहुत कम अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का हर किरदार बखूबी निभाया। ऐसे ही एक सितारे थे कादर खान। कादर खान ने संवाद लेखन से लेकर अभिनय तक में जो अपनी छाप छोड़ी है, उसे कोई मिटा नहीं सकता है।

amitabh-bachchan-health-update-day-1-main.jpg
कादर खान ने एक ओर जहां बतौर विलेन अपनी एक खूंखार इमेज तैयार की थी, तो वहीं दूसरी ओर उनकी कॉमेडी भी इतनी लाजवाब थी कि देखकर ही हंसी आ जाती थी। हालांकि ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी कादर खान ने बतौर संवाद लेखक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। 1973 में फिल्म दाग से बतौर अभिनेता बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कादर खान ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.