23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महिला को देखते ही लोगों को याद आए अक्षय कुमार, पहली नजर में आप भी खा जाएंगे धोखा

एक्टर अक्षय कुमार के हमशक्ल की एक वीडियो सामने आई है, जोकि जमकर वायरल हो रही है। खास बात ये है कि अक्षय की हमशक्ल एक महिला हैं। जिनकी शक्ल काफी हद तक खिलाड़ी कुमार से मिलती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Aug 14, 2021

akshay_kumar_look_alike.jpg

Akshay Kumar Look Alike Lady

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल पूरी दुनिया में कहीं न कहीं देखने को मिल जाते हैं। पिछले दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। अब एक्टर अक्षय कुमार के हमशक्ल की एक वीडियो सामने आई है, जोकि जमकर वायरल हो रही है। खास बात ये है कि अक्षय की हमशक्ल एक महिला हैं। जिनकी शक्ल काफी हद तक खिलाड़ी कुमार से मिलती है।

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड्स, सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं अपनी आलीशान जिंदगी

दरअसल, इन दिनों बादशाह के सॉन्ग 'बावला' छाया हुआ है। इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील बना रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। ऐसे में इस गाने के बोल लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को गाने वाली महिलाएं कौन हैं, जिसके गाने पर बादशाह ने रैप बनाया है। इस गाने को दो महिलाओं को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बावला गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं वहीं हैं जिन्होंने बादशाह का गाना गाया है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हालांकि, गाना गाने वाली एक महिला को देखकर लोग हैरान रह गए। गुलाबी सूट में गाने वाली महिला में लोगों को अक्षय कुमार की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि कहीं अक्षय कुमार तो सूट पहनकर गाना नहीं गा रहे हैं। वहीं, कुछ ने कहा कि अगर अक्षय कुमार को सूट पहना दिया जाए तो वो बिल्कुल इस महिला जैसे लगेंगे।

ये भी पढ़ें: गांव के इस लड़के ने देसी जुगाड़ से बनाई ऐसी ड्रेसेस, बॉलीवुड हीरोइनें भी रह जाएंगी दंग

बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इससे मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है। यह रॉ एजेंट की कहानी है जो विमान अपहरण मामले को सुलझाने निकला है। फिल्म के गानों को लोगों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, अनिरुद्ध दवे लीड लीड रोल में नजर आएंगे।