6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रिलीज होते ही आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ तोड़ेगी ये रिकॉर्ड्स, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका…

उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को दिवाली की लंबी छुट्टीयों का फायदा मिल सकता है और पहले ही दिन यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

2 min read
Google source verification
thugs of hindostan

thugs of hindostan

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' दिवाली पर जबरदस्त धमाका करने को तैयार है। काफी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार हो रहा था। मूवी के ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आए। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य रोल में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को दिवाली की लंबी छुट्टीयों का फायदा मिल सकता है और पहले ही दिन यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक ओपनिंग डे पर मूवी के 50 करोड़ से ऊपर कलेक्शन करने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि इसे आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी। फर्स्ट डे कलेक्शन 52 या 55 करोड़ भी हो सकता है। वैसे भी पिछले 5 सालों में पहली बार इस दिवाली आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज हो रही है।

वीकेंड चार दिन का है, तो लगभग 200 करोड़ की कमाई हो सकती है। 180 से 200 करोड़ तक की कमाई भी हो सकती है। रिपोर्ट बहुत अच्छी रही तो 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो सकता है। स्क्रीन्स की बात करे तो यह फिल्म देश में करीब 5000 और विदेश में तकरीबन 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। आकड़ों के मुताबिक यह फिल्म एक तरह से अभी तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म कही जा सकती है।

कहानी
'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की कहानी 1839 में आए 'कंफेशन ऑफ द ठग्‍स' नाम के उपन्‍यास पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी 1790 से 1805 के मध्य की है जब ब्र‍िट‍िश इंडिया के समय उत्‍तर प्रदेश ठग्स सक्रिय थे और धीरे धीरे अंग्रेज सरकार के लिए सिर दर्द बनते जा रहे थे। मूवी में आमिर खान ने कानपुर के रहने वाले फिरंगी की भूमिका निभाई है। वहीं अमिताभ बच्‍चन आजाद नाम के ठग के किरदार में हैं। यह ठग देश की आजादी के लिए अंग्रेजो से लोह लेता है और उनका जहाज लूट लेता है। ब्रिटिश सरकार इस ठगी से परेशान होकर आजाद के मुकाबले उसके जैसे ही दूसरे ठग फिरंगी को खड़ा करती है। वह अंग्रेजो के लिए आजाद से लड़ता है। हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हो जाता है और फिर आजाद और फिरंगी मिलकर अंग्रेजों के छ्क्के छुड़ाते हैं।