
Kaitrina kaif
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के मेकर्स लगातार मूवी को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाए हुए हैं। बीते दिनों अभिताभ बच्चन, दंगल गर्ल फातिमा सना शेख का पहला लुक जारी किया था। अब हाल ही में कैटरीना कैफ का सुरैया के किरदार में पहला लुक रिलीज कर दिया है। पोस्टर में कैटरीना काफी खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है। इसके पहले फिल्म का लोगो भी रिलीज किया गया था। इन सभी को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है।
कैटरीना लग रही बेहद खूबसूरत
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से कैटरीना के इस मोशन पोस्टर को जारी करते हुए आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा, 'सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! 'धूम 3' के वक्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई। कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी...।' इस पोस्टर में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस फिल्म से पहले कैटरीना और आमिर की जोड़ी मूवी 'धूम 3' में नजर आ चुकी है। इस लुक से पहले बिग बी का पहला लुक 'खुदाबक्श' के किरदार में जारी किया गया था।
इस दिन होगी रिलीज
यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है। फिल्म को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवी भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया। इसका ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है लेकिन मेकर्स इसे 27 सितंबर के दिन जारी करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को दीपावली के शुभ अवसर पर 8 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
Updated on:
21 Sept 2018 04:06 pm
Published on:
21 Sept 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
