31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 रुपए की टिकट! ‘जवान’ या ‘फुकरे 3’ लाएगी बॉक्स ऑफिस पर तूफान, मिशन रानीगंज की भी चलेगी आंधी

National Cinema Day: 13 अक्टूबर को हर थिएटर पर 99 रुपए में फिल्म देखी जा सकती है यानी आज शुक्रवार को चाहे वह शाहरुख खान की जवान हो या अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज या फुकरे 3 हर फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकते हैं यह ऑफर इसलिए निकाला गया है क्योंकि 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है और हर सिनेमा दर्शकों के लिए यह ऑफर लेकर आया है तो अगर आपने अभी तक अपनी फेवरेट फिल्म या फेवरेट स्टार कि फिल्म नहीं देखी है तो देख सकते हैं यह Bookmyshow से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि यह रेट्स सिर्फ 2D के लिए हैं, लेकिन 3D, IMAX के लिए है और 4DX भी कम रेट्स में टिकट मिल रही है जैसे 110 या 150 रुपए। 99 रुपए में फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों में दिख रहा है और फिल्मों की तगड़ी एडवांस बुकिंग के बाद खुद सिनेमाहॉल

less than 1 minute read
Google source verification
Ticket at 99 on bookmyshow paytm jawan Fukrey 3 Mission Raniganj on national cinema day

नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए में देखें कोई भी फिल्म

National Cinema Day: 13 अक्टूबर को हर थिएटर पर 99 रुपए में फिल्म देखी जा सकती है यानी आज शुक्रवार को चाहे वह शाहरुख खान की जवान (Jawan) हो या अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) या फुकरे 3 (Fukrey 3) हर फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकते हैं यह ऑफर इसलिए निकाला गया है क्योंकि 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है तो यह BookMyShow से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

99 रुपए में कराएं टिकट बुक (Buy Movie Tickets Priced at Just Rs. 99)
यह रेट्स सिर्फ 2D के लिए हैं, लेकिन 3D, IMAX और 4DX की भी कम रेट्स में टिकट मिल रही है जैसे 110 या 150 रुपए। फिल्मों की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है...

फुकरे 3: रिपोर्ट के मुताबिक रात तक फिल्म के 3.50 लाख टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी।

जवान: शाहरुख खान की फिल्म जवान, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 3 लाख टिकट बिके हैं, जिससे 3.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो सकता है।

मिशन रानीगंज: अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 3 लाख टिकट बिके हैं, जिससे 3.20 करोड़ का कलेक्शन हो सकता है।