
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का टीजर हुआ जारी
Salman Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) आपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का बुधवार को टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर का नाम TIGER KA MESSAGE रखा गया है। सलमान खान की फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर (Tiger 3 Teaser) रिलीज होते ही फिल्म की कहानी रिवील हो गई है। देखा जा सकता है कि पिछले 20 सालों से देश की सेवा कर रहे टाइगर पर अब गद्दार होने का आरोप लगा है अब टाइगर ने ठान लिया है कि देश ही उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट देगी। फिल्म का टीजर वीडियो काफी दमदार दिख रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन भी काफी खुश करने वाले आ रहे हैं। फिल्म को लेकर विशेषज्ञों से लेकर फैंस तक हर कोई अपनी राय दे रहे हैं। आईये जानते हैं टाइगर 3 को लेकर कौन क्या कह रहा है।
ट्रेड विशेषज्ञ कि टाइगर 3 पर भविष्यवाणी (Salman Khan Tiger 3 Trade Analysis Prediction )
टाइगर 2 के लिए ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने लिखा, "बिना किसी खास कोशिश के 1000 करोड़ आसानी से कमा लेने वाली फिल्म आ रही है।" वहीं सलमान के एक फैन ने ट्वीट किया, "क्या बवाल टीजर है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी। जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।" एक फैन ने लिखा, "सलमान खान YRF को उसकी पहली 600 करोड़ी फिल्म देने के लिए तैयार हैं।"
…तो ये होगी 'टाइगर 3' की कहानी? (Tiger 3 Full Story)
फिल्म के टीजर के हिसाब से लगता है कि टाइगर इस बार देश के लिए तो लड़ेगा ही, साथ ही साथ वह अपने बेटे के लिए भी लड़ेगा। वह नहीं चाहता है कि उसकी मौत के बाद दुनिया उसके बेटे को यह कहे कि उसका बाप गद्दार था। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्शन सीन्स तक सभी कुछ काफी जोरदार है। टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।
Updated on:
27 Sept 2023 02:49 pm
Published on:
27 Sept 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
