28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने IDOL संग टाइगर करने जा रहे हैं फिल्म, सेट से सामने आई पहली तस्वीर

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद टाइगर के हाथ लगी एक और एक्शन फिल्म।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 18, 2018

tiger shroff buy 8 bedroom apartment in mumbaishif in 2019

tiger shroff buy 8 bedroom apartment in mumbaishif in 2019

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बागी 2' सुपरहिट रही। वहीं इस फिल्म के बाद उनके हाथ लगी करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'। उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि वह ऋतिक रोशन के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं।

ऋतिक को अपना गुरू मानते हैं टाइगर
कुछ समय पहले ऋतिक रोशन ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस तस्वीर में ऋतिक और टाइगर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि टाइगर कई बार ये बात पब्लिकली स्वीकार कर चुके हैं कि वो ऋतिक को अपना गुरू मानते हैं। टाइगर ने ऋतिक को अपना प्रेरणास्रोत मानकर अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। सूत्रों की मानें तो फिल्म में भी टाइगर और ऋतिक गुरू-शिष्य के रूप में दिखाई देंगे।

अभी फिल्म का नाम सामने नहीं आया:
बता दें कि जहां फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं अभी तक इसका नाम सामने नहीं आया है। वहीं इसे फिलहाल 'ऋतिक बनाम टाइगर' के नाम से पुकारा जा रहा है। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द हैं। इसकी शूटिंग भारत के साथ-साथ इटली, जॉर्जिया, पुर्तगाल, आबु-धाबी और स्वीडन जैसी जगहों पर होगी। फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।

ये किस अजीबोगरीब हुलिए में घूम रहे थे रणवीर, बनियान पर ही पहन ली माला!

अटल बिहारी वाजपेयी की बॉयोपिक 'युगपुरुष अटल' एक बार फिर से आई चर्चा में, बप्पी लहरी देंगे संगीत

रिंग सेरेमनी के लिए मुंबई पहुंचा निक का परिवार, इस शुभ काम से पहले प्रियंका करवाएंगी एक विशेष पूजा

#JackieShroff Spotted at Bandra...

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on