28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

टाइगर ने हाल ही में फिल्म के बारे में बताया था, 'मैं ऋतिक सर के साथ जो फिल्म ...

2 min read
Google source verification
super-dancer-tiger-shroff-said-he-will-take-retirement-from-bollywood

super-dancer-tiger-shroff-said-he-will-take-retirement-from-bollywood

बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो में शुमार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जहां यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक बड़े बजट की फिल्म में एक दूसरे से मुकाबला करने को तैयार हैं, वहीं फिल्म के रिलीज होने में तीन महीने से भी कम वक्त के बावजूद निर्माताओं ने इससे जुड़ी हर बात को पर्दे के भीतर रखने का निश्चय किया है जिसमें फिल्म के दृश्य और शीर्षक भी शामिल है। बॉलीवुड में भरपूर पब्लिसिटी के जमाने में यश राज फिल्म्स का मानना है कि परिपाटी से अलग हटकर फिल्म से जुड़ी बातों का खुलासा न करना लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाएगा।

टाइगर ने हाल ही में फिल्म के बारे में बताया था, 'मैं ऋतिक सर के साथ जो फिल्म कर रहा हूं वह कुछ ऐसी है जो एक-दूसरे के बिना नहीं बन सकती थी। सही क्रमवय और संयोजन और सही स्क्रिप्ट का मिलना दुर्लभ है जो हम दोनों को ही अपने-अपने तरीके से अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका दे।' सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है।

सिद्धार्थ ने साझा किया कि टीम अभी फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज का खुलासा नहीं करना चाहती। दोनों सितारों के प्रशंसकों की ओर से अत्यधिक दबाव होने के बावजूद फिल्म की कोई भी आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं करने का और यहां तक कि इसके नाम की घोषणा भी नहीं करने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया है। हम लॉन्च के दिन अधिक से अधिक प्रभाव चाहते हैं।

इसका टीजर जल्द ही जारी किया जाएगा, लेकिन फैन्स अभी भी इस बात से अनजान हैं कि फिल्म में कलाकारों का लुक कैसा है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि निर्माता इस फिल्म में हमारी पीढ़ी के दो बड़े एक्शन स्टार्स - ऋतिक और टाइगर के मुकाबले को प्रमुखता देना चाहते हैं इसलिए 'ऋतिक वर्सेज टाइगर' का वर्किंग टाइटल अस्तित्व में आया।