
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इस तस्वीर में पुलिस उनको हथकड़ी पहना ले जाती दिख रही है। तस्वीर के सामने आने के बाद ही हडकंप मच गया लेकिन बाद में पता चला की ये फिल्म के लिए सीन शूट हो रहा था। दरअसल, टाइगर पिछले 3 दिनों से राजस्थान में हैं। वह यहां अपनी फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक सीन में टाइगर को नकली पुलिस यानी मूवी के सीन में उनको हथकड़ी पहना ले जाती दिख रही है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, इन दिनों टाइगर श्रॉफ जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। इस दौरान रितेश देशमुख भी उनके साथ दिखे। टाइगर घरों की छत पर स्टंट करते नजर आए। इस दौरान टाइगर को देखने के लिए आसापास की छतों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शूटिंग के बीच टाइगर अपने फैंस को चियर करते भी नजर आए। उन्होंने आसापास मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया। साथ ही फैंस के लिए अलग-अलग पोज भी दिए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वो फिल्म शूट की ही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) में इस बार रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम किरदार निभा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रितेश पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में शहर को बचाते भी नजर आएंगे।
Published on:
07 Jan 2020 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
