
Tirthananda Rao Suicide: टेलीविजन स्टार कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कस के अजूबे में काम कर चुके अभिनेता-कॅमीडियन तीर्थानंद राव ने एक बार फिर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे लाइव किया।
फेसबुक लाइव सुसाइड अटैम्प्ड और कॉमेडियन तीर्थानंद
फेसबुक लाइव पर तीर्थानंद कहते सुने गए कि उनकी इस हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है और अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए। महिला की दो बेटियां हैं और वह भी लिव-इन में था। उसने भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया। उनसे पैसे भी वसूले।
तीर्थानंद यह भी कहते सुने गए कि “इस महिला की वजह से मुझ पर 3-4 लाख रुपये का कर्ज है। मैं उसे अक्टूबर से जानता हूं। भायंदर में भी उसने मेरे खिलाफ शिकायत की और पता नहीं किस वजह से। लेकिन वह भी मुझे फोन करती थी और मुझसे मिलना चाहती थी।
इतना कहकर तीर्थानंद कीटनाशक की बोतल लेते हैं और एक गिलास में डालकर पीता हुआ दिखाई देते है। एक अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दोस्तों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को फोन किया, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वह बेहोशी की हालत में मिला था। तीर्थानंद वागले की दुनिया में भी कुछ एपिसोड का हिस्सा रहे हैं।
तीर्थानंद राव सुसाइड अटैम्ड केस-लिव इन रिलेशनशिप और प्रोस्टीट्यूशन
कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीर्थानंद को तुरंत हास्पिटल ले गई। हवलदार मोरे के अनुसार, कॉल आने पर पुलिस मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 के फ्लैट नंबर 703 में पहुंची। फ्लैट का दरवाजा खुला था। तीर्थानंद बेहोशी की हालत में पड़े थे।
फुटपाथ पर सोने को मजबूर
तीर्थानंद अपनी इस हालत के लिए अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले वे एक महिला के संपर्क में आए थे। उसकी दो बेटियां हैं। दोनों लिव इन में रहने लगे। लेकिन बाद में पता चला कि वो प्रोस्टीट्यूशन से जुड़ी है। अब वे उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। पर वो डरा-धमका रही है। उसने केस कर दिया है। इससे वो भागते-फिर रहे हैं। कई दिनों से वे घर नहीं जा सके। फुटपाथ पर सोने को मजबूर हुए। इसी से वे तंग आ चुके हैं।
Published on:
14 Jun 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
