मुंबई। बाहर से देखने में बॉलीवुड की चकाचौंध जितनी आकर्षक है, उससे कहीं ज्यादा यहां गंदगी पसरी पड़ी है। यहां नाम है, दाम है शोहरत है, लेकिन कास्टिंग काउच का भी जबरदस्त बोलबाला है। दरअसल माना जाता है कि यहां आने वाली हर लड़की को इससे गुजरना पड़ता है, जो हिम्मत वाली होती हैं...संघर्ष करने का माद्दा रखती है, वह इससे बच निकलने में कामयाब भी हो जाती हैं, लेकिन जो जल्द से जल्द सफलता पाना चाहती हैं, वो कास्टिंग काउच के भंवर में फंस जाती हैं। इनमें से ज्यादातर खामोशी ओढ़ लेती हैं, तो कुछ सामने आकर बॉलीवुड की गंदी नीयत को उजागर कर देती हैं। ऐसे ही कुछ गंदे मामले सामने आए, जिनके आईने में उभरती है कैमरे के पीछे की वो काली सच्ची तस्वीर...