
Malaal Trailer
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'मलाल' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। इस फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान और शर्मिन सहगल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी की पूरी झलक नजर दिखाई देगी। सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में शिवा और आस्था की कहानी को पेश किया गया है। इसके बताया गया है कि दो अलग बैकग्राउंड से आने के बाद किस तरह से ये दोनों एक दूसरे से प्यार में पड़ते हैं और इनके बीच किस तरह की रुकावटें आती हैं। इसकी कहानी को लोकल टच देने के लिए इसे चॉल में शूट किया है। सलमान खान ने भी ट्वीट कर इस फिल्म से डेब्यू करने वाले स्टार को शुभकामनाएं दी है।
28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म का निर्देशन मंगेश हडवले ने किया है। इसका निर्माण संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और क्रिशन कुमार ने मिलकर किया है। बात दें कि इससे पहले संजय लीला भंसाली ने साल 2008 में रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लॉन्च किया था। हालांकि 'सांवरिया' फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
Published on:
18 May 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
