
Twinkle_Khanna
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हमेशा सामाजिक मसलों पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट अजीबोगरीब टिप्पणियों से भरे पड़े हैं। जिनमें से कुछ उनके पति अक्षय कुमार की फिल्मों से जुड़े हैं। जो उनके होम प्रोडक्शन में बनी हैं, लेकिन इस बार उनकी टिप्पणी एक ठोस मुद्दे पर है। हाल में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ट्विकल ने मासिक धर्म और सैनेटरी नैपकिन की कीमतों की वजह से भारतीय महिलाओं को होने वाली समस्याओं पर खुलकर बात की।
बता दें कि हाल में पीएम मोदी सरकार ने नई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)दरें लागू की है। ट्विंकल ने सैनेटरी नैपकिन्स पर जीएसटी दरें लागू करने को लेकर कहा-'भारत में अजीब किस्म का टैक्स लगता है। सैनेटरी पैड्स पर 12 फीसद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगता है। लेकिन झाड़ुओं पर कोई टैक्स नहीं है। उन्हें (सरकार को) लगता है महिलाओं को खुद से ज्यादा घर को साफ रखना चाहिए। यह उनकी समझ से बाहर है।'
ट्विंकल ने सैनेटरी नैपकिन इस्तेमाल न करने से फैलने वाली बीमारियों पर भी अपनी राय दी। कहा, 'भारत में केवल 23 फीसद महिलाएं सैनिट्री नैपकिन इस्तेमाल करती हैं, जिससे फंगल और रीप्रोडक्टिव इन्फेक्शंस सरीखी बीमारियां फैलती हैं।'
ट्विंकल ने बुधवार को अपने इस इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप टि्वटर पर डाली, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। जहां एक तरफ लोगों ने उनके बेबाक जवाबों की तारीफ की। वहीं, कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए भी पाए गए। देखिए ट्विंकल के इस इंटरव्यू पर लोगों का क्या कहना था।
ट्विंकल ने कहा कि 'ऐसा केवल भारत में नहीं, बल्कि यूएसए भी सैनेटरी नैपकिन्स पर टैक्स लगा चुका है, लेकिन वियाग्रा पर नहीं। एक बात मुझे समझ नहीं आती कि हम लोगों का जारूगक करने की बात शेकर करते हैं, लेकिन कुछ लोग फिर भी टिप्पणी करते हुए कह रहे है कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन का फंडा है।'
Published on:
24 Nov 2017 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
