
मुंबई। देश में कोरोना का कहर अब जिंदगियां लील रहा है। हर तरफ से मन को पीड़ा पहुंचाने वाली खबरें आ रही हैं। कई मामलों में कोविड संक्रमितों की मौत ऑक्सीजन समय पर नहीं मिलने से हो रही है। ऐसे में कई आम और खास लोग मरीजों तक ऑक्सीजन, दवाईयां और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की जुगत में लगे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अब लोगों को एक-दूसरे की मदद करने और संसाधनों को जुटाने के लिए आर्थिक योगदान की अपील कर रहे हैं। हाल ही अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने लोगों को सोशल मीडिया से आर्थिक मदद करने के लिए जागरूक किया और बताया कि उन्होंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है। इस पर एक पूर्व आईएएस ने टविंकल को चंदा मांगने की जगह बड़ा दिल दिखाने की बात कह दी है।
'मदद माँगने का नहीं, मदद करने का वक्त है'
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद करने के बारे में एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें भारतीय अस्पतालों को ऑक्सीजन जुटाने में मदद करने की अपील की गई थी। यह प्रयास ट्विंकल ने आनंद एंड दैविक फाउंडेशन के साथ शुरू किया है। इसमें मदद के लिए ट्विंकल ने आर्थिक सहयोग देने की अपील भी की। इस पोस्ट पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,'ट्विंकल जी, आपके पतिदेव देश के सबसे अमीर कलाकारों में से हैं, चंदा जुटाकर मदद करने का ड्रामा करने की जगह बेहतर होता की आपका परिवार थोड़ा और दिल बड़ा कर लेता। ये मदद माँगने का नहीं, मदद करने का वक्त है।'
'हमारी एनर्जी को लोगों को नीचा दिखाने में लगा रहे हैं'
इस सवाल पर ट्विंकल ने जवाब देते हुए लिखा,'इस काम के लिए 100 कंसंट्रेटर डोनेट किए हैं और अन्य तरीके से मदद की है। जैसा कि मैंने पहले कहा, ये आपके और मेरे बारे में नहीं है बल्कि इस बारे में है कि हम मिलकर इस जरूरत के समय में क्या कर सकते हैं। दुख की बात है कि ऐसे समय, बढ़ावा देने के बजाय, हम हमारी एनर्जी को लोगों को नीचा दिखाने में लगा रहे हैं।'
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने पिछले लॉकडाउन के दौरान बढ़चढ़ कर देश की आर्थिक मदद की थी। इस बार भी अक्षय ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड—19 से लड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने की बात कही है।
Published on:
06 May 2021 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
