
naseeruddin shah and Ratna Pathak
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवा चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20. जुलाई 1950 को हुआ था। कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना कॅरियर पाकिस्तानी सिनेमा से शुरू किया था। हालांकि नसीरुद्दीन शाह के फिल्मी कॅरियर के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की लव स्टोरी भी बड़ी रोचक है।
1975 में हुई थी पहली मुलाकात:
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की पहली मुलाकात 1975 में हुई थी। उस वक्त रत्ना एक कॉलेज स्टूडेंट थीं और नसीर एफटीआईआई से ग्रैजुएशन कर रहे थे। सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने 'संभोग से संन्यास तक' नामक प्ले में इन्होंने पहली बार साथ काम किया था। इस प्ले के रिहर्सल के दौरान इनकी पहली मुलाकात हुई थी।
नसीरुद्दीन का सही नाम तक नहीं जानती थीं रत्ना:
एक बार रत्ना पाठक ने एक साक्षात्कार में बताया था कि जब उनकी नसीर से पहली मुलाकात हुई थी तो वह उनका सही नाम तक नहीं पाई थीं। सत्यदेव दुबे ने दोनों का एक दूसरे से परिचय करवाया था।
नसीर की पहली पत्नी थी पाकिस्तानी:
नसीरुद्दीन जब रत्ना से मिले थे तो शादीशुदा थे। उन्होंने परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से पहली शादी की थी। उस दौरान नसीर 19-20 साल के थे तो परवीन 36 साल की थीं। शादी के एक साल उनके बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए। परवीन अपनी बेटी को लेकर ईरान चली गई थीं।
13 साल छोटी रत्ना से की शादी:
परवीन से अलग होने के बाद नसीरुद्दीन शाह अभिनेत्री रत्ना पाठक के करीब आए। दोनों ने एक दूसरे को डेटिंग करना शुरू कर दिया। रत्ना उम्र में नसीर से 13 साल छोटी थीं। 1982 में नसीर ने रत्ना केे साथ शादी कर ली। दोनों ने बिल्कुल साधारण तरीके से शादी की। रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर जोड़ी ने करीबियों की मौजूदगी में रजिस्ट्रर्ड मैरेज की थी। शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी की बेटी हीबा भी इनके साथ रहने लगी। हीबा की परवरिश नसीर-रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ हुई।
Published on:
18 Jul 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
