'उसको स्पेशल ट्रीटमेंट और मुझे...', Samantha Ruth की तराफी से तिलमिलाई Urfi Javed; हेडलाइन पढ़कर हुआ पारा हाई
Published: May 06, 2022 10:40:36 am
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों कुछ गुस्से में नजर आ रही हैं और उनके गुस्से का कारण है साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की तारीफ, जिसको लेकर उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी में स्क्रीनशॉट शेयर किए थें, जिसको उन्होंने मीडिया का अपने साथ भेदभाव बताया.


Samantha Ruth की तराफी से तिलमिलाई Urfi Javed; हेडलाइन पढ़कर हुआ पारा हाई
'बिग बॉस' के OTT प्लेटफॉर्म कंटेस्टेंट रह चुकीं और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने यूनिक स्टाइल और अतरंगी अंदाज से इस पहचान को बनाया है. आज के समय में बाकि एक्ट्रेस की तरह ही उनकी भी लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है. साथ ही उनके फैंस उनकी हर अदा और अंदाज को खासा पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों उर्फी कुछ खफा हैं नजर आ रही हैं मीडिया से.