
Urfi Javed New Sansetional Video Viral
सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फोटो-वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं वो हर अपना एक ऐसा अंदाज लेकर आती है, जिसको देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफें कर रहते हैं, जहां कुछ यूजर्स उनको जमकर ट्रोल करते हैं. इसके अलावा उर्फी खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. उर्फी को लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. हाल में उर्फी ने अपनी एक ऐसी वीडियो साझा की है.
इस वीडियो में उर्फी जावेद ब्लू कलर की स्विमवियर के साथ रंगिन रस्सियों से बनी ड्रेस बने नजर आ रही है. साथ ही अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना रही है. वहीं इस वीडियो का शेयर करते हुए उर्फी लिखती हैं 'सर्दी या गर्मी'. इसके अलावा उनके इस वीडियो पर जहां एक तरफ फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने से भी बाज नहीं आ रहे. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'और क्या-क्या देखना बाकी है अभी बता दो'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है 'कुछ तो छोड़ दो या मेट गाना जाकरही मानोगी'.
इतना ही नहीं तीसरा यूजर लिखता है कि 'मछली पकड़ने का जाल लगाना बेहतर होता… जो अगले स्तर पर होता…'. एक और अन्य यूजर लिखता है कि ‘कतरन कपड़ों का सही इस्तेमाल तुम ही कर रही हो उर्फी, वाह उर्फी.’ एक और यूजर लिखता है कि ‘ऐसी रस्सी से हमारे यहां गाय भैंसों को बांधा जाता है’. इसके अलावा भी उर्फी के इस वीडियो पर ऐसे बेहद से कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. इससे पहले भी उर्फी के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कभी वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस, रस्सियों से बनी ड्रेस या मेट से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं.
Published on:
11 Jun 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
