
केवल 'सेफ्टी पिन' पर टिकी है Urfi Javed की ड्रेस, यूजर्स बोले - 'मैडम, जरा संभाल के'
सोशल मीडिया और फैंस के बीच अपने अतरंगी अंदाज और ड्रेस सेंस से सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर अपने अलग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही है. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कुछ अलग करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी अलग ही लेवल की ड्रेस 'सेफ्टीपिन' वाली ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं.
उनकी ये ड्रेस एक-एक सेफ्टीपिन को जोड़ कर बनाई गई है. साथ ही उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की बिकिनी कैरी की हुई है, जो साफ नजर आ रही है. वीडियो में उनके इस अंदाज को भी उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं, जो उनको अपनी ड्रेस को संभाल कर रखने की सलाह भी दे रहे हैं. उर्फी के इस वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं. यूजर्स उनकी इस वीडियो पर भर-भर कर कमेंट्स कर रहे हैं.
साथ ही इस वीडियो को साझा करते हुए उर्फी ने कैप्शन में ये भी बताया है कि इस ड्रेस को बनाने में तीन दिन लगे हैं. उर्फी ने कैप्शन में लिखा 'इस ड्रेस को पूरी तरह से सेफ्टी पिन से बनाया गया है. हां.. लेकिन, हमें 3 दिन लगे इसको बनाने के लिए, इसे देखिए'. इसके अलावा उन्होंने अपनी डिजाइनर को भी इसके लिए थैंक्यू बोला है. इसके अलावा भी उनके इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी ही अतरंगी ड्रेस देखने को मिल जाएगी, जिसको लेकर वो हमेशा ही सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से लोकप्रियता हासिल करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनको मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को इन्हीं अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स के लिए जाना जाता है. बीते दिनों उन्होंने अपनी तस्वीरों से बनी एक ड्रेस पहन कर फोटोशूट करवाया था. इसके अलावा उन्होंने साड़ी पर लगाने वाली बेल्ड को भी टॉप बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Updated on:
11 Apr 2022 03:27 pm
Published on:
11 Apr 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
