scriptUrfi Javed Share Video in Flower dress on Instagram | 'कपड़ो से एलर्जी है क्या मैडम?', प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद पर सिर्फ फूल चिपकाए नजर आईं Urfi Javed; भड़के यूजर | Patrika News

'कपड़ो से एलर्जी है क्या मैडम?', प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद पर सिर्फ फूल चिपकाए नजर आईं Urfi Javed; भड़के यूजर

Published: Apr 25, 2022 11:56:55 am

Submitted by:

Vandana Saini

बिग बॉस से नाम कमाने वाली और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन कोई न कोई तरलका मचाती रहती हैं. हाल में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी पूरी बॉडी पर फूल चिपकाए नजर आ रही हैं.

 प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद को सिर्फ फूलों से ढकी नजर आईं Urfi Javed
प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद को सिर्फ फूलों से ढकी नजर आईं Urfi Javed
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी (Urfi Javed) हर दिन अपने अलग-अलग लुक्स से लोगों को चौंकाने में काफी तेज हैं. वो हर दिन कुछ ऐसा कर देती हैं कि लोग उनको ट्रोल करने के साथ-साथ उनपर भड़क भी जाते हैं. उर्फी के अब तक कई रंग देखने को मिल चुके हैं. जैसे कभी कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस में नजर आती हैं, तो सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस में तो कभी प्लास्टिक पॉलीथिन से ड्रेस में नजर आती हैं. लोग उनकी हर वीडियो पर एक ही सवाल करते हैं कि 'क्या उनको कपड़े पहने पसंद नहीं है क्या?'
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.