10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कपड़े खत्म हो गए क्या?’, जब ट्रांसपैरेंट फटी पॉलीथिन पैंट पहनकर निकलीं Urfi Javed; तो आने लगे ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. हाल में उन्होंने अपना एक और सेंसेशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इस बार कुछ अलग ही तरह के कपड़े पहने नजर आ रही हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 22, 2022

'कपड़े खत्म हो गए क्या?', ट्रांसपैरेंट फटी पॉलीथिन पैंट पहनकर निकलीं Urfi Javed

'कपड़े खत्म हो गए क्या?', ट्रांसपैरेंट फटी पॉलीथिन पैंट पहनकर निकलीं Urfi Javed

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर कुछ न कुछ नया लेकर आती हैं. वो अपने अंदाज से ज्यादा अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर जानी जाती हैं. वो हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो-वीडियो अपलोड करती हैं, जिनमें वो कुछ अलग ही डिजाइन के कपड़े पहने नजर आती है. उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

साथ ही इस वीडियो को खुद उर्फी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें एक बार फिर वो अपने अलग ही स्टाइल में नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो ट्रांसपैरेंट फटी पॉलीथिन पैंट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इसके साथ पिंक कलर की बिकिनी कैरी की हुई हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Jayeshbhai Jordaar’ की पत्नी घर से भाग कर बनी थीं एक्ट्रेस, आज अपनी क्यूट अदाओं से फैंस को बना लेती हैं दीवाना

वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को साझा करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा 'इसके पीछे का आइडिआ था 'अगर मर्मेड्स हमारे बीच चले''. इसके अलावा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

उस वीडियो को Viral Bhayani नाम के एक बॉलीवुड इंडस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है, जिसमें वो इसी ड्रेस में किसी होटल में नजर आ रही हैं. कैमरे की ओर देखते हुए उर्फी पूछती हैं, ‘अच्छी लग रही हूं ना?’ उर्फी की इस ड्रेस को देखकर यूजर्स भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि 'इस तरह के कपड़े होटल्स में पहने की इज्जात है क्या?'

इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा 'लगता है अब कपड़े खत्म हो गए'. वहीं तीसारा यूजर लिखता है कि ‘मॉनसून अलर्ट’. एक और यूजर लिखता है ‘प्लीज इसे रोको कोई'. बता दें कि इससे पहले भी उर्फी जावेद के कई बार ऐसी ड्रेस में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुके हैं. साथ ही वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उर्फी हर दिन अपने फैंस के साथ अपने अतरंगी स्टाइल वाले कपड़ों में फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उर्फी को सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं, जिनमें से कुछ उनको पसंद करते हैं तो कुछ उनको ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने पान मसाला विज्ञापन के लिए मांगी माफी, Ramayan के लक्ष्मण ने की तारीफ; तो Ajay Devgn ने कह दी ऐसी बात