
Urvashi Rautela
आजकल ज्यादातर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जो वायरल हो जाती हैं। कई बार स्टार्स को इन तस्वीरों की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। अपनी तस्वीरों को लेकर सेलेब्स कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ भी हुआ।
उर्वशी ने शेयर की ऐसी तस्वीर:
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। ऐसे में वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। उनमें से कुछ तस्वीरों की वजह से वह ट्रोल भी होती हैं। हाल में भी उन्होंने अपनी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है। यहां तक की लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाई।
ब्लैक सलवार-कमीज में अजमेर शरीफ पहुंची उर्वशी:
उर्वशी रौतेला ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ब्लैक रंग के सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने मुंह को हिजाब से ढक रखा है। सिर पर उन्होंने फूलों की टोकरी रख रखी है। दरअसल उर्वशी हाल में अजमेर शरीफ की दरगाह पर पहुंची थी। यह तस्वीर उसी जगह की है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स:
उर्वशी ने जब अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने उस पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। उनकी यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कभी मंदिर भी जाया करो। एक अन्य यूजर ने यहां तक कह दिया कि इसलिए आज तक फ्लॉप हो।
Published on:
20 Aug 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
