20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइटम नंबर्स पर बात करते हुए नज़र आईं Kangana- Deepika, वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने पुराना वीडियो शेयर कर बॉलीवुड पर फिर कसा ताना दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ), परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) संग 'सत्यमेव जयते' ( Satyamev Jayate ) के शो पर पहुंची थीं कंगना एक्ट्रेसेस संग बॉलीवुड नंबर्स में महिलाओं की छवि पर बात करती हुईं दिखाई दीं दीपिका-कंगना

2 min read
Google source verification
Users Troll Deepika Padukone Opinion On Item Numbers

Users Troll Deepika Padukone Opinion On Item Numbers

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) आए दिन अपने ट्विट्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह आए दिन किसी ना किसी ढंग से बॉलीवुड और सेलेब्स पर निशाना साधती हुईं दिखाई देती हैं। वह बड़ी ही बेबाकी से बॉलीवुड के जानी-मानी हस्तियों पर तंज कसती हैं और कभी-कभी तो गंभीर आरोप भी लगाती हुईं दिखाई देती हैं। वहीं इन दिनों कंगना के निशाने पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आ चुकी हैं। कंगना ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। जो अब काफी सुर्खियों में बन गया है।

यह भी पढ़ें- Bharti Singh ने पति हर्ष संग दी बेबी प्लानिंग की जानकारी, बोलीं- 'बिग बॉस के घर में रचा जाएगा इतिहास'

कंगना रनौत ने जो ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है। उसमें दीपिका पादुकोण संग आमिर खान, परिणीति चोपड़ा और खुद कंगना रनौत नज़र आ रही हैं। सोफे पर तीनों एक्ट्रेस संग आमिर खान बैठे नज़र आ रहे हैं। दरअसल, दीपिका, कंगना और परिणीति आमिर खान के शो सत्यमेव जयते पर पहुंची थीं। इस दौरान शो पर तीनों बॉलीवुड में होने वाले आइटम नंबर्स पर खुलकर बात करती हुईं नज़र आ रही हैं। तीनों की बातों को सुनकर कंगना ने अपनी असहमति जाहिर की है। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह काफी साल पुराना वीडियो है। उनके 20s के में वह Bullywood को फैमिनिज्म सिखा रही हैं। वहीं कंगना आगे कहती हैं कि सुना तुम तब अपकमिंग Libru फैमिनिस्ट, तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो, वह वहां की प्रिन्सिपल रह चुकी हैं।'

कंगना ने जो वीडियो शेयर की है। उसमें वह क्या कह रही हैं। चलिए आपको एक बार वह भी बता देते हैं। सोफे पर दीपिका, परिणीति और आमिर संग बैठी कंगना कहती हैं कि 'बॉलीवुड में जिस तरह से लड़कियों को दिखाया जाता है और उनके लिए जो शब्द प्रयोग किए जाते हैं। वह काफी गलत हैं। कंगना कहती हैं बॉलीवुड में लड़कियों के लिए तंदूरी चिकिन कहा जाता है। फिल्मों में कभी हीरो उनका दुप्पटा खींच लेता जो कि देखने में काफी शर्मनाक होता है। साथ ही यह समाज को दिखाना और भी गलत है।' वहीं दीपिका इस बात पर अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि 'वह मानती हैं कि समाज पर फिल्मों का असर जरूर पड़ता है। लेकिन उन्होंने आज तक इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अंत में दीपिका कहती हैं कि वह आगे इसका ध्यान जरूर रखेंगी।'

आपको बता दें यह वीडियो एक यूजर ने शेयर किया था। जिससे कंगना रीट्वीट किया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद से यह सुर्खियों में आ चुकी है। वीडियो को देखने के बाद लोगों के दीपिका की राय बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में अब ट्रोलर्स ने दीपिका ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने दीपिका पर कमेंट करते हुए कहा है कि 'दीपिका ने ऐसा कहा लेकिन बावजूद इसके वह फिल्मों में आइटम नंबर्स करती हुईं दिखाई देती हैं।' वहीं एक यूजर ने दीपिका को 'फेक' यानी कि नकली बता डाला।