26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दी​या मिर्जा से दूसरी शादी करने वाले वैभव की Ex-Wife आईं सामने, चुप्पी तोड़ कह दी ये बात

दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) और वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) ने की दूसर शादी वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना ( Sunaina Rekhi ) ने दी मुबारकबाद सुनैना बोलीं- बेटी ने हमारे बीच प्यार नहीं देखा, अब सही

2 min read
Google source verification
vaibhav_rekhi_ex_wife.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) और बिजनेसमैन वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) ने हाल ही शादी की है। दोनों की यह दूसरी शादी है। दोनों अपने पहले पार्टनर से अलग हो चुके हैं। वैभव के पहली शादी से एक बच्ची है। अब इस शादी पर वैभव की पत्नी सुनैना रेखी ( Sunaina Rekhi ) का रिएक्शन आया है।

यह भी पढ़ें : रिहाना के टॉपलेस बॉडी पर गणेशजी का पेंडेंट पहनने पर बढ़ा विवाद, अकाउंट सस्पेंड करने की मांग

व्हाट्सऐप पर आ रहे मैसेज
वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी फीजियोथैरेपिस्ट और फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने दीया और वैभव को शादी पर मुबारकबाद भी दी है। सुनैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कहा,'हां, मेरे पूर्व पति ने दीया मिर्जा से शादी कर ली है। मुझे बहुत सारे डायरेक्ट मैसेज और व्हाट्सऐप मैसेज आ रहे हैं। सभी पूछ रहे हैं कि क्या मैं इससे ओके हूं, क्या सबकुछ ठीक है, मेरी बेटी समायरा और मैं ठीक हैं। सबसे पहले मैं आपकी चिंता और मेरे लिए भावना का धन्यवाद देना चाहती हूं।'

यह भी पढ़ें : चंद फिल्में करने वाली निधि अग्रवाल का फैंस ने बनाया मंदिर, एक्ट्रेस बोलीं- खुश हूं, लेकिन इसका उपयोग...

'परिवार का बढ़ना हमेशा अच्छा'
सुनैना ने आगे कहा,'हम बहुत अच्छे हैं। न केवल अच्छे हैं, बल्कि मेरी बेटी बहुत एक्साइटेड है। मैंने कुछ वीडियोज देखे हैं जिसमें मैंने उसे फूल बरसाते देखा। उसके लिए यह बढ़ाव बहुत अच्छा है। मुंबई में मेरा कोई परिवार नहीं है और ये अच्छा है कि अब उसके पास यहां परिवार है। परिवार का बढ़ना हमेशा अच्छा रहता है।' एक दूसरी इंस्टा स्टोरी में वह लिखती हैं,'बच्चे के लिए उनकी लाइफ में प्यार देखना बहुत जरूरी है और अगर समाइरा अपने बचपन में अपने मां-बाप के बीच इस तरह का प्यार नहीं देख सकी। कम से कम अब वह प्यार देख रही है और वह यह सुंदरता और एनर्जी अपने भविष्य में देख रही है, तो ये बहुत अच्छी बात है। शादी में प्यार को देखना बहुत अच्छी बात है।'