
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) और बिजनेसमैन वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) ने हाल ही शादी की है। दोनों की यह दूसरी शादी है। दोनों अपने पहले पार्टनर से अलग हो चुके हैं। वैभव के पहली शादी से एक बच्ची है। अब इस शादी पर वैभव की पत्नी सुनैना रेखी ( Sunaina Rekhi ) का रिएक्शन आया है।
व्हाट्सऐप पर आ रहे मैसेज
वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी फीजियोथैरेपिस्ट और फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने दीया और वैभव को शादी पर मुबारकबाद भी दी है। सुनैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कहा,'हां, मेरे पूर्व पति ने दीया मिर्जा से शादी कर ली है। मुझे बहुत सारे डायरेक्ट मैसेज और व्हाट्सऐप मैसेज आ रहे हैं। सभी पूछ रहे हैं कि क्या मैं इससे ओके हूं, क्या सबकुछ ठीक है, मेरी बेटी समायरा और मैं ठीक हैं। सबसे पहले मैं आपकी चिंता और मेरे लिए भावना का धन्यवाद देना चाहती हूं।'
'परिवार का बढ़ना हमेशा अच्छा'
सुनैना ने आगे कहा,'हम बहुत अच्छे हैं। न केवल अच्छे हैं, बल्कि मेरी बेटी बहुत एक्साइटेड है। मैंने कुछ वीडियोज देखे हैं जिसमें मैंने उसे फूल बरसाते देखा। उसके लिए यह बढ़ाव बहुत अच्छा है। मुंबई में मेरा कोई परिवार नहीं है और ये अच्छा है कि अब उसके पास यहां परिवार है। परिवार का बढ़ना हमेशा अच्छा रहता है।' एक दूसरी इंस्टा स्टोरी में वह लिखती हैं,'बच्चे के लिए उनकी लाइफ में प्यार देखना बहुत जरूरी है और अगर समाइरा अपने बचपन में अपने मां-बाप के बीच इस तरह का प्यार नहीं देख सकी। कम से कम अब वह प्यार देख रही है और वह यह सुंदरता और एनर्जी अपने भविष्य में देख रही है, तो ये बहुत अच्छी बात है। शादी में प्यार को देखना बहुत अच्छी बात है।'
Published on:
18 Feb 2021 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
