8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता विराट कोहली को सपोर्ट करने बेटी Vamika पहुंची मां Anushka Sharma संग अहमदाबाद, पहली झलक देखने को हैं फैंस बेताब

बेटी वामिका ( Vamika ) संग अहमदाबाद पहुंची एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में पिता विराट कोहली ( Virat Kholi ) को सपोर्ट के लिए पहुंची बेटी फैंस को उम्मीद नज़र आएगी अनुष्का-विराट की बेटी की पहली झलक

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 25, 2021

Vamika Reached Ahmedabad With Mom Anushka Sharma To Support Father

Vamika Reached Ahmedabad With Mom Anushka Sharma To Support Father

नई दिल्ली। 11 जनवरी 2021 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने एक बेटी को जन्म दिया था। विराट कोहली ( Virat Kholi ) और अनुष्का की नन्ही परी को डेढ़ महीना हो चुका है। ऐसे में माता-पिता बनने के बाद पहली बार अनुष्का-विराट बेटी संग अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। भारत में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में विराट अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में इस बार अनुष्का ही नहीं बल्कि बेटी वामिका भी पिता को स्टेडियम में सपोर्ट करती हुई दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेबी बॉय के साथ पहुंची घर, हाउस के बाहर पुलिस आई नज़र

ऐसे में फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि इस दौरान कपल की बेटी की शक्ल देखने को मिल सकती है। बेटी होने के बाद कई दिनों बाद भी विराट-अनुष्का ने बेटी को तस्वीर पोस्ट नहीं की है। वैसे आपको बता दें 24 फरवरी को हुए पहले मैच के दौरान स्टेडियम में अनुष्का दिखाई नहीं दीं थीं। वहीं फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बेशक वह पहले मैच में नहीं आईं लेकिन आने वाले मैचों में जरूर नज़र आएंगी।

यह भी पढ़ें- फिल्मों में मां का रोल निभाने वाली Urmila Bhatt का हुआ दुखद अंत, गला काटकर की गई थी हत्या

आपको बता दें बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह गुड न्यूज़ सुनाई थी। साथ ही कपल ने मीडिया से अपील की थी कि वह उन्हें प्राइवेसी दें और उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक ना करें। वैसे कपल ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी। वहीं कपल ने बेटी के नाम का खुलासा भी खुद सोशल मीडिया के जरिए ही किया था। जिसमें अनुष्का हाथों में बेटी को लिए नज़र आईं थी। यह देख उनके फैंस काफी खुश नज़र आए थे।