
Sui Dhaaga
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। दोनों ही स्टार इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वरुण फिल्म 'सुई धागा' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाने चाहते हैं। अब उन्होंने अपने और अनुष्का का 'स्किल इंडिया' के ब्रांड एम्बेसडर बन गर्व महसूस किया साथ ही पीएम के इस सोच की सराहना की है। इस फिल्म में अनुष्का और वरुण की जोड़ी पहली बार एक साथ काम करते नजर आएगी।
वरुण ने किया ट्विट
वरुण धवन ने 'स्किल इंडिया' का ब्रांड एम्बेसडर बनने पर और प्रधानमंत्री की सोच की सराहना करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मुझे और अनुष्का शर्मा को स्किल इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर बनने पर गर्व है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की अविश्वसनीय सोच और कुशल कारीगरों का समर्थन करने के लिए, और हमारे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बस हमारी मूवी 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' को लाइक करें।'
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म 'सुई धागा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस मूवी के ट्रेलर में देखने को मिला कि अनएमप्लॉयड टू सेल्फ एमप्लॉयड यानी की बेरोजगार होने से अच्छा है खुद का रोजगार। साथ ही इसमें मेड इन इंडिया का जिक्र भी किया गया है। बता दें कि इस फिल्म की निर्माण पीएम मोदी के नारे 'मेक इन इंडिया' के तर्ज पर किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी। अगर बात करें वरुण की अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वह इसके अलावा अलिया के साथ फिल्म 'कलंक' में भी काम कर रहे हैं।
Published on:
18 Sept 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
