scriptThugs of Hindustan: मंगल से आमिर का एक और दंगल शुरू | Thugs of Hindustan Movie Six Motion poster will be Released Soon | Patrika News
बॉलीवुड

Thugs of Hindustan: मंगल से आमिर का एक और दंगल शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को रिलीज किया जा सकता है।

Sep 17, 2018 / 12:35 pm

Rahul Yadav

thugs of Hindustan

thugs of Hindustan

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लेकर करीब डेढ़ साल से चर्चा है। इस फिल्म के लिए यशराज फिल्मस आने वाले मंगलवार से अपना अभियान शुरू कर रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के छह मुख्य किरदारों को लेकर छह मोशन पोस्टर बनाये गए हैं, जिन्हें हर दिन एक-एक कर जारी किया जाएगा। इन पोस्टर्स से किरदारों का इंट्रोडक्शन होगा। इस फिल्म में पहली बार दो दिग्गज कलाकार यानी अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- वीरे दी वेडिंग’ के इस एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस एकता कौल से रचाई शादी, तस्वीरें आई सामने

thugs of Hindustan

आज हो सकता है फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

इन दोनों के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का भी अहम किरदार है। इनके अलावा रोनित रॉय, अब्दुल कादिर अमीन और सत्यदेव कांचराना भी हैं। जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जा सकता है लेकिन उसमें किरदारों का खुलासा शायद न हो। वैसे अभी तक यशराज ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी है। साथ ही इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये भारत के ठगों के कबीले की कहानी होगी। वो समुद्री लुटेरों की तरह का कोई कारनामा करेंगे। कहानी ठगों के पीढ़ियों की है।

thugs of Hindustan

इस दिन हो सकता है ट्रेलर रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि उस दिन यश चोपड़ा का जन्मदिन है। इस साल दिवाली के मौके पर 7 नवंबर को रिलीज हो रही ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Thugs of Hindustan: मंगल से आमिर का एक और दंगल शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो