
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ जुलाई के अंत में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ‘बवाल’ का प्रीमियर ऐसी जगह पर होने वाला है, जहां अभी तक किसी भी फिल्म का नहीं हुआ। बड़े-बड़े खान्स भी उस जगह पर अपनी फिल्म का प्रीमियर नहीं कर पाए हैं। फिल्म रिलीज से पहले सी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ओटीटी फिल्म बवाल का प्रीमियर एफिल टॉवर पर होने वाला है।
वर्ल्ड वॉर 2 पर बेस्ड है फिल्म
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म की बात करें तो बवाल वर्ल्ड वॉर 2 पर बेस्ड है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज तारीख को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। फिल्म का निर्देशन ''दंगल'' के निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "फिल्म बवाल मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है, और यह मेरी सबसे एम्बिशयस प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसे बनाने में मुझे बहुत खुशी मिली है"। इस फिल्म में जाह्नवी और वरुण को धमाकेदार एक्शन करते हुए देखा जाएगा। फैंस भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले ओटीटी पर ही जाह्नवी की फिल्म मिली और गुडलक जेरी रिलीज हो चुकी है।
Updated on:
23 Jun 2023 11:59 am
Published on:
22 Jun 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
