7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वरुण-अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का पहला पोस्टर जारी, ट्रेलर रिलीज की तारीख आई सामने

अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 10, 2018

varun dhawan anushka sharma sui dhaaga first poster release

varun dhawan anushka sharma sui dhaaga first poster release

बॅालीवुड स्टार वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मूवी का पोस्टर जारी किया। इंस्टाग्राम पर पोस्टर डाल उन्होंने कैप्शन लिखा,' MAMTA AUR MAUJI बड़े मौज से पेश करते हैं सुई धागा मेड इन इंडिया का पहला पोस्टर! अब ट्रेलर के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं बचा! TRAILER OUT ON 13TH AUGUST! भूलना मत!'

इस खास बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएगी श्रीदेवी का रोल, फिल्म में विद्या बालन का भी होगा अहम किरदार

इसके अलावा हाल में फिल्म सुई धागा का एक प्रोमो पोस्टर भी जारी हुआ था जिसमें देश के अलग-अलग टेलरों ने नए तरीकों से फिल्म के पोस्टर कपड़ो से बुनकर बनाए। फिल्म 'सुई धागा' को यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म के द्वारा अनुष्का और वरुण पहली बार बड़े परदे पर साथ दिखाई देंगे। पिछले साल गांधी जयंती के मौके पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब वे इस तरह का किरदार निभा रहे हैं।

शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुई धागा' की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना पर आधारित है। फिल्म में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

टाइगर का ये डांस देख भूल जाएंगे प्रभुदेवा को, यकीन न हो तो खुद देख वीडियो

लगातार 10 घंटे चलानी पड़ी साइकिल

हाल में फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए वरुण धवन को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ साइकिल चलाकर एक सीन करना था। इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें लगातार 10 घंटे साइकिल चलानी पड़ी। इस सीन के बाद दोनों ही एक्टर्स काफी थक गए थे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म के निर्माता हर चीज को असल जिंदगी के करीब रख रहे हैं। किरदारों के लुक से लेकर उनके कपड़ों तक सब कुछ असल जिंदगी के करीब है। यह सब इसलिए करा जा रहा है ताकि दर्शक कहानी की गहराई में जा सकें।'

photos : झील के बीचों बीच फ्रेंड्स संग सुहाना का हैंगआउट