8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये कोई मजाक नहीं है!’, अपनी फिल्म ‘Jug Jugg Jeeyo’ की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan

इन दिनों वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'जग जुग जीयो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म के एक गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर ने लेकर दावा किया था कि वो उनका गाना है, जिसको लेकर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 29, 2022

अपनी फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan

अपनी फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) दोनो जल्द ही राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी मेन किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म अगल महीने 24 जून को रिलीज होगी, लेकिन अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई है. पहले एक राइटर ने फिल्म के निर्देशक पर इसकी स्टोरी चुराने की बात कही थी. इसके बाद पाकिस्तान के एक सिंगर ने फिल्म के एक गाने को चुराने का आरोप लगाया था.

दरअसल, वरुण धवन की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका पहला पंजाबी गाना 'नाच पंजाबन' हाल में रिलीज हुआ है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सिंगर अबरार-उल-हक (Abrar ul Haq) ने इस गाने को लेकर फिल्म के मेकर्स पर इसको चुराने का आरोप लगाया है. वहीं बीते दिनों यानी 27 मई को फिल्म के इस हाने की लॉन्चिंग की गई थी. इस गाने में वरुण, कियारा के साथ अनिल और नीतू कपूर भी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले इस गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर ने एक ट्वीट किया था. वहीं अब इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर वरुण धवन का रिएक्शन आया है.

यह भी पढ़ें: 'कैसे हुआ ये चमत्कार?', Arjun Kapoor की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गया हर कोई

इस गाने पर लगे आरोप को लेकर वरुण धवन ने कहा कि 'इस पूरे मामले पर टी-सीरीज की ओर से पहले ही एक ऑफिशियल बयान जारी कर दिया गया है. उन्होंने कानूनी तौर पर इस गाने के सभी अधिकारों को लाइसेंस दिया है तो, ऐसे में मुझे लगता है कि जब आपके पास यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसी इंटरनेशनल कंपनियां हैं और साथ ही वो में सब लोग म्यूजिक बजा रहे हैं और उनके पास कॉपीराइट के लिए सख्त कानून भी पता है तो ये कोई मजाक नहीं है. इस गाने के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है'. वहीं इससे पहले इस गाने पर पाकिस्तानी सिंगर के विवाद पर टी-सीरीज की ओर से भी एक बयान जारी किया गया था.

बयान में कहा गया था कि 'उन्होंने गाने के सभी लीगल राइट्स ले लिए हैं और उनके पास इस गाने को फिर से बनाने के अधिकार हैं'. इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस विवाद पर अपनी बात थी और कहा था 'कि ऐसा कोई मामला नहीं बनता है. हमारे पास इस गाने के सभी अधिकार हैं'. बता दें कि अबरार-उल-हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरा गाना 'नाच पंजाबन' एक भारतीय फिल्म में यूज किया गया है, मैंने अपना गाना किसी भी इंडियन फिल्म को नहीं बेचा है, मेरे पास मेरे गाने के राइट्स हैं, करण जौहर को बिना मुझसे पूछे मेरा गाना कॉपी किया है, जिसके लिए कोर्ट जाऊंगा. ये मेरा 6वां गाना है'.

यह भी पढ़ें:जब तलवार लेकर सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Akshay Kumar, देखते ही भाग खड़े हुए Kapil Sharma