
varun dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच समय निकालकर वरुण ने कुछ यादगार पल बिताए है। उन्होंने भारतीय वायु सेना के साथ दो दिन बिताए हैं, जिसे उन्होंने 'जादुई' बताया। अभिनेता ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। अपने इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं भारतीय वायुसेना के साथ दो जादुई दिन बिताए हैं। यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव हैं।' अभिनेता ने आगे लिखा, 'मैं उन पुरुष और महिलाओं के प्रति अत्यधिक आभारी हूं, जो हमारे देश की सेवा करते हैं, आपका धन्यवाद। जय हिंद।
इस मूवी का ट्रेलर और गानें पहले ही रिलीज हो चुके है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे है। इसकी कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच डांस कंपटीशन पर आधारित है। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं। इसमें श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, नोरा फतेही, राघव जुयाल और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आएंगे।
यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वरुण कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग में भी बिजी है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं। वहीं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। सारा-वरुण की यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है।
Published on:
11 Jan 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
