
Varun Dhawan Coolie no 1
नई दिल्ली: साल 2020 में बॉलीवुड की कम ही फिल्में रिलीज हो पाईं। कोरोना महामारी के कारण फिल्मों की शूटिंग का काम रुका हुआ था। वहीं, जो फिल्में बन गईं थीं उनके लिए मेकर्स थियेटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कोरोना का बढ़ता प्रकोप देख कुछ मेकर्स ने ओटीटी से हाथ मिलाया। ऐसे में 25 दिसंबर को डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली नं 1' (Coolie No 1) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड रोल में थीं।
फिल्म को लेकर वरुण और सारा ने जमकर प्रमोशन किया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर निगेटिव रिव्यूज़ दिए। दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर वरुण को जमकर ट्रोल किया। अब हाल ही में वरुण ने फिल्म की आलोचना पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो कोई कहता है कि मैं कूल नहीं हूं तो मुझसे इससे फर्क नहीं पड़ता है।
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में वरुण कहते हैं, 'चीजें करना मुश्किल होता है। जिंदगी से भी बढ़कर कुछ चीजें होती हैं और उनके लिए आपके अंदर सहनशीलता होनी जरूरी है। मैं एंजॉय करता हूं। एक फिल्म बनाने का मतलब मेरे लिए सभी चीजों का प्लान करना होता है। जनता की प्रतिक्रिया मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है।' वरुण आगे कहते हैं, 'मैं फेक हो सकता हूं और नकली बनने की भी कोशिश कर सकता हूं, क्योंकि मेरी फिल्म ओटीटी पर है। ये मेरी ऑडियंस है और उनके लिए ही काम करता हूं। वरुण ने आगे कहा कि जो कोई भी कहता है कि मैं कूल नहीं हूं क्योंकि मेरी कई फिल्में खराब गईं तो ठीक है मैं कूल नहीं हूं और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।'
बता दें कि कुली नं 1 गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक है। दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी सी है। ऐसे में दर्शकों का कहना था कि इस फिल्म में कुछ नया और मसालेदार देखने को नहीं मिला।
Published on:
03 Jan 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
