ठंडे बस्ते से बाहर आई 'The Immortal Ashwatthama', लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस ने Vicky Kaushal को दिखाया बाहर का रास्ता!
Published: Jul 28, 2022 10:12:01 am
सामने आ रही खबरों की माने तो आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) के लिए प्रोडक्शन हाउस ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फिल्म से बाहर कर दिया है और उन पर पैसा लगाने से साफ इनकार कर दिया है.


Vicky Kaushal Not To Be Part Of The Immortal Ashwatthama
काफी लंबे समय से आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) की चर्चा जोरों पर चल रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आने वाले थे, लेकिन कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म से प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. पहले ही फिल्म पर कोरोना के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था. वहीं खबरों की माने तो फिल्म एक बार फिर ठंडे बस्ते से बाहर आ गई है. इस फिल्म को जियो स्टूडियो की ओर से दूसरा चांस मिला है. दरअसल, फिल्म का बजट ज्यादा काफी ज्यादा है.