12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Katrina Kaif से शादी करके पछता रहें Vicky Kaushal? एक्टर ने बताया अब कैसी बीत रही लाइफ

पिछले साल दिसंबर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद अब एक्टर ने अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की. साथ ही बाताय कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी बीत रही है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 05, 2022

Vicky Kaushal On His Life After Marriage With Katrina Kaif

Vicky Kaushal On His Life After Marriage With Katrina Kaif

बॉलीवुड के पावरफुल कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पिछले साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली. इस खबर से उनके फैंस भी काफी खुश नजर हुए थे. दोनों ने जयपुर में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और अब एक साथ मुंबई में रह रहे हैं. दोनों अक्सर ही साथ में सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो साझा करते रहते हैं, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आती हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने अपनी शादी और लाइफ के बारे में खुलकर बात की.

साथ ही एक्टर ने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी बीत रही है? दोनों की शादी 6 महीने हो चुके हैं. एक्टर ने इस बात को तो माना की शादी के बाद दोनों की पर्सनल लाइफ में भी काफी बदलाव आया है. दोनों साथ में काफी खुश नजर आते हैं, लेकिन आप सभी ने एक पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी कि 'शादी का लड्डू जो खाए पछताए, जो न खाए वो पछताए'. हाल में दोनों अबू धाबी में आयोजित हुए IIFA 2022 में पहुचे थे, जहां उन्होंने पैपाराजी से बात करते हुए शादी को लेकर बात की.

यह भी पढ़ें: Kamal Haasan की 'विक्रम' के लिए Suriya ने नहीं लिया एक भी रुपया, ये है वजह


जब उनसे पूछा गया कि '6 महीने बाद उन्हें इस लड्डू के खाने का पछतावा हो रहा है या नहीं?'. जब विक्की से ये सवाल पूछा गया तब स्टेज पर कैटरीना भी उनके साथ मौजूद थी. इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की कहते हैं कि 'लाइफ बहुत अच्छी चल रही है... सुकून भारी, कैटरीना बहुत अच्छी हैं. मुझे आज उनकी कमी बहुत खल रही है. उम्मीद है, अगले साल हम एक साथ आईफा में भाग लेंगे'. बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी. शादी से पहले न तो विक्की और न ही कैटरीना ने उनके रिश्ते पर बयान दिया.


फैंस अब दोनों के पेरेंट्स बनने की न्यूज सुनने का वेट कर रहे हैं. वहीं अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगे. साथ ही विक्की सारा अली खान और आनंद तिवारी की अनटाइटल्ड फिल्म और लक्ष्मण उटेकर के प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे. वहीं कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. साथ ही वो 'मेरी क्रिसमस', 'जी ले जरा', 'फ़ोन भूत' और 'सत्‍ते पे सत्‍ता रिमेक' जैसे प्रोजेक्टस में भी नजर आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Angelina Jolie : जब संजय लीला भंसाली पर Shah Rukh Khan ने किया मजाक, तो जोर-जोर से हंसनी लेगीं Angelina