24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद विक्की कौशल ने अपने डांस की पहली झलक की पेश, लोगो ने कहा शादी करने की इतनी खुशी

विक्की (Vicky Kaushal) ने एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। जो इतना फनी हैं कि आप देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगें। साथ ही वीडियों देख कर विक्की (Vicky Kaushal) के फैंन फनी-फनी कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए मजेदार वीडियों...

2 min read
Google source verification
vicky_.jpg

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बेहद टैलेंटेड स्टार की लिस्ट में आते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन्होंने अपने फैंस के बीच एक नई पहचान बनाई है। इनको फिल्मों के एक से एक बड़े ऑफर मिलते रहते हैं। अभिनेता ने अभी हाल में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी रचाई है, जिसके बाद से विक्की सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। विक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह आए दिन अपने फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर विक्की (Vicky Kaushal) की काफी लंबी फैंन फॉलॉइंग हैं। हाल ही में विक्की (Vicky Kaushal) ने एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। जो इतना फनी हैं कि आप देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगें। साथ ही वीडियों देख कर विक्की (Vicky Kaushal) के फैंन फनी-फनी कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए मजेदार वीडियों...

दरहसल सोमवार को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडिओं शेयर किया हैं जिसमें राउडी बेबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जो कि धनुष की एक साउथ फिल्म का फेमस गाना हैं। इसी के साथ उऩ्होंने कैप्सन में लिखा हैं What monday blues? जिसका मतलब होता हैं वीकेंड के बाद काश मंडे भी हॉलिजे होता। विक्की के इस वीडियो पर अब तक 3 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। विक्की के फैंन को उनका ऐ वीडियो काफी पसंद आ रहा हैं। जिस पर वह काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या भाभी वीडिओ बना रही हैं।

यह भी पढ़ें- जया प्रदा संग रोमांटिक सीन फिल्माने में छूट जाते थे धर्मेंद्र के पसीने, जानिए क्या थी वजह

एक यूजर ने लिखा ''कैट से शादी करने की खुशी में'' तो वही एक दूसरे फैंन ने कहा ''कैटरीना से शादी के बाद आदमी का ऐसे झूमना लाजमी है।'' तो वही एक अन्य ने लिखा ''कैट से शादी की खुशी साफ झलक रही हैं।'' वहीं एक ने कहा "कटरीना भाभी किधर है?" 10 सेकंड के विक्की का यह वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।

वहीं अगर विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'लुका-छुपी 2' के शूट में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में भी दिखाई देंगे। साथ ही हाल ही में उन्होंने फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार, अभिनेत्री फातिमा सनाशेख और सान्या मल्होत्रा के साथ तस्वीर साझा कर फिल्म सैम बहादुर में शामिल होने पर खुशी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें-बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढाती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, देखे तस्वीरें