31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधु विनोद चोपड़ा का बड़ा ऐलान, लेकर आ रहे हैं कश्मीर के हालातों पर आधारित फिल्म ‘शिकारा’

विधु विनोद चोपड़ा ( vidhu vinod chopra ) ने रविवार को अपनी अगली फिल्म 'शिकारा' की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 04, 2019

विधु विनोद चोपड़ा का बड़ा ऐलान, लेकर आ रहे हैं कश्मीर के हालातों पर आधारित फिल्म 'शिकारा'

विधु विनोद चोपड़ा का बड़ा ऐलान, लेकर आ रहे हैं कश्मीर के हालातों पर आधारित फिल्म 'शिकारा'

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ( vidhu vinod chopra ) ने रविवार को अपनी अगली फिल्म 'शिकारा' की घोषणा कर दी है। उनकी पुरानी हिट फिल्म 'परिंदा' ने हाल में अपने दस साल पूरे कर लिए है।

इसी दौरान विधु विनोद के प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, 'फिल्म 'शिकारा-ए लव लेटर टू कश्मीर' ( shikara: a love letter to kashmir ) 21 फरवरी 2०2० को रिलीज होगी। फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा करेंगे।'

'शिकारा' पर काफी पहले से काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च 2०18 में कश्मीर में शुरू हुई। फिल्म का निमार्ण विधु विनोद चोपड़ा ही कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं।

इससे पहले भी वे थ्रिलर फिल्म 'मिशन कश्मीर' ( mission kashmir ) वर्ष 2००० में बना चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और संजय दत्त लीड किरदार में थे।