Published: Jan 15, 2021 06:06:23 pm
पवन राणा
मुंबई। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन और पुरस्कार जीतने के बाद विद्या बालन ( Vidya Balan ) स्टारर शॉर्ट फिल्म 'नटखट' (Short Film Natkhat ) को 2021 के ऑस्कर ( Oscar Awards ) के लिए नामांकित किया गया है। इस खबर से फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन और निर्देशक शान व्यास सातवें आसमान पर हैं।