scriptVidya Balan short film Natkhat in the race of Oscar 2021 | मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' Oscar की रेस में | Patrika News

मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' Oscar की रेस में

Published: Jan 15, 2021 06:06:23 pm

  • विद्या बालन ( Vidya Balan ) की शॉट फिल्म 'नटखट' ऑस्कर की रेस में
  • एक्ट्रेस ने इस मूवी से किया है निर्माता के रूप में डेब्यू
  • कई फिल्म समारोहों में हुआ प्रदर्शन, मिली प्रशंसा

Vidya Balan short film Natkhat
Vidya Balan short film Natkhat

मुंबई। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन और पुरस्कार जीतने के बाद विद्या बालन ( Vidya Balan ) स्टारर शॉर्ट फिल्म 'नटखट' (Short Film Natkhat ) को 2021 के ऑस्कर ( Oscar Awards ) के लिए नामांकित किया गया है। इस खबर से फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन और निर्देशक शान व्यास सातवें आसमान पर हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.