scriptVidya revealed that she scared in forest And checks in the hotel | विद्या बालन को जगंल से ही नही होटल में चेक-इन करने से भी लगता है डर, एक्ट्रेस ने बताई वजह | Patrika News

विद्या बालन को जगंल से ही नही होटल में चेक-इन करने से भी लगता है डर, एक्ट्रेस ने बताई वजह

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2021 03:32:33 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज वालीं विद्या बालन को भले ही लोग बेहद ही स्ट्रॉन्ग महिला के रूप में जानते है लेकिन पर्सनल लाइफ में वो की चीजों सें डरती हैं। हालांकि कुछ डर से उन्होंने ओवरकम कर लिया है

Vidya revealed that she scared
Vidya revealed that she scared

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक से एक हिट फिल्में दी है जिसमें उनकी अदाकारी के देख फैंस उनके दीवाने है। विद्या बालन ने फिल्म करने के दौरान ऐसी जगहों की शूटिंग की है जो यादगार होने के साथ डरावनी भी रही हैं। कुछ जगहों से तो वो आज भी जाने से डरती है। ये वो जगह है जिनका खौफ उनके दिल में हमेशा समाया रहता है। विद्या बालन को जंगल के बीच जाने से बेहद ही डर लगता है इसके अलावा वो जह किसी होटल में जाती है तो अंदर जाने से भी डरती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.