नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2021 03:32:33 pm
Pratibha Tripathi
बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज वालीं विद्या बालन को भले ही लोग बेहद ही स्ट्रॉन्ग महिला के रूप में जानते है लेकिन पर्सनल लाइफ में वो की चीजों सें डरती हैं। हालांकि कुछ डर से उन्होंने ओवरकम कर लिया है
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक से एक हिट फिल्में दी है जिसमें उनकी अदाकारी के देख फैंस उनके दीवाने है। विद्या बालन ने फिल्म करने के दौरान ऐसी जगहों की शूटिंग की है जो यादगार होने के साथ डरावनी भी रही हैं। कुछ जगहों से तो वो आज भी जाने से डरती है। ये वो जगह है जिनका खौफ उनके दिल में हमेशा समाया रहता है। विद्या बालन को जंगल के बीच जाने से बेहद ही डर लगता है इसके अलावा वो जह किसी होटल में जाती है तो अंदर जाने से भी डरती है।