
vidyut jammwal
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज' की शूटिंग शुरू कर दी है। फारूक करीब के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान में हो रही है। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। विद्युत की यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि 'खुदा हाफिज' के मेकर्स ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म में विद्युत के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। साथ ही अभी तक और भी स्टार कास्ट के नाम को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज' रोमांस एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी। विद्युत तो वैसे भी एक्शन सीन करने में मास्टर हैं, और उनके फैंस को इसी चीज का बेसब्री से इंतजार भी रहता हैं। इस फिल्म को मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस करेंगे। एक रिपोर्ट कि मानें तो खुदा हाफिज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होने वाली है।
विद्युत जामवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'खुदा हाफिज' के अलावा फिल्म 'कमांडो 3' में भी नजर आने वाले हैं। विद्युत की फिल्म 'कमांडो' का तीसरा सीक्वल 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। आदित्य दत्त के डायरेकशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया भी नजर आएंगे।
Published on:
14 Oct 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
