3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास बहल ने अनुराग और मोटवानी को भेजा लीगल नोटिस, दे डाली ये चेतवानी…

फेंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक पूर्व कर्मचारी ने 2015 में एक हुई घटना के संबंध में पिछले वर्ष बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

2 min read
Google source verification
vikas bahl

vikas bahl

#MeToo अभियान के तहत जब से विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। तभी एक बाद एक कई बॉलीवुड के बड़े नामों ने विकास बहल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। फिल्म 'क्वीन' में साथ काम करनेवाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विकास पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद विकास के साथ काम करने वाले उनके दो सहयोगियों अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने अपनी आवाज बुलंद की। ऐसे में अब विकास ने पलटवार करते हुए अपने इन दोनों साथियों के खिलाफ 'अपमानजनक आरोप' लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। बहल ने अपने पूर्व साथियों को 'अवसरवादी' भी कहा।

अनुराग ने विरोध में किया ट्वीट
फेंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक पूर्व कर्मचारी ने 2015 में एक हुई घटना के संबंध में पिछले वर्ष बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। यह आरोप भारत में 'मी टू' अभियान के जोर पकड़ने के बाद फिर से सामने आए हैं। कश्यप ने पिछले हफ्ते हफपोस्ट इंडिया रिपोर्ट में इन आरोपों का समर्थन किया था और इस बारे में ट्वीट भी किया था, जबकि मोटवानी ने बहल को एक 'यौन अपराधी' कहा था।

विकास बहल ने भेजे कानूनी नोटिस
बहल ने कश्यप व मोटवानी को ईमेल के जरिए 9 अक्टूबर की तिथि वाले दो लेकिन लगभग एक ही तरह के कानूनी नोटिस भेजे हैं और उनके द्वारा लगाए गए सभी 'आरोपों' से इनकार किया है। बहल ने कानूनी नोटिस में दावा किया है कि ये बयान 'व्यावसायिक ईर्ष्या की वजह से और उन्हें अपमानित करने, उनकी छवि को खराब करने और उनके करियर को बर्बाद करने के लिए लगाए गए हैं।'

मानहानि के मुकदमे की कही बात
कश्यप और मोटवानी को उनके बयान को वापस लेने और सोशल मीडिया के जरिए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है, जिसमें दोनों को यह कहने के लिए कहा गया है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इसके अलावा दोनों को नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर सभी सामग्री और उन सूत्रों के नाम बताने के लिए कहा गया है, जहां से दोनों ने इन सूचनाओं को प्राप्त किया है, ऐसा न करने की स्थिति में बहल दोनों के विरुद्ध 'कानूनी प्रक्रिया' और 'मानहानि के लिए मुकदमा' करेंगे।

हाल ही में भंग हुई कंपनी
बहल ने कानूनी नोटिस में दोनों निर्देशकों पर अफवाह के आधार पर नतीजे पर पहुंचने का आरोप लगाया है, क्योकि न ही वे पीड़ित हैं और न ही गवाह हैं। बहल ने दोनों पर इस अवसर का प्रयोग फेंटम फिल्म्स को समाप्त करने करने के लिए करने का आरोप लगाया और उन्हें इस तरह पेश किया कि वह ही प्रोडक्शन हाउस को समाप्त करने के जिम्मेदार हैं। कंपनी को भंग करने की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी।