20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हो जाएगी विक्रम गोखले की आखिरी वेब सीरीज? बाबा साहेब का किरदार निभाने वाले थे एक्टर

'हम दिल दे चुके सनम' और 'भूल भुलैया' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दुनियाभर में अपने अभिनय का जादू चला चुके दिग्गज अभिनेता Vikram Gokhale अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन से सभी को धक्का लगा था। अब लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनकी आखिरी सीरीज का क्या होगा?

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 02, 2022

vikram gokhale

vikram gokhale

हिंदी व मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीमारी से जूझ रहे 77 वर्षीय गोखले पिछले कुछ दिनों से पं. दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती थे, जिसके बाद 26 नवबंर को उनकी निधन हो गय। इस खबर से पूरे मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनके बचे हुए प्रोजेक्ट्स का आकिर क्या होगा।

खबर आई थी कि उनकी 'अम्बेडकर द लीजेंड' (Ambedkar The Legend) नाम से एक सीरीज आने वाली थी। एक्टर के निधन के बाद फैंस सोच में पड़ गए कि क्या उन्हें इस सीरीज को देखना का मौका मिलेगा या नहीं। अब जो खबर आ रही है वो पैंस को निराश कर सकती है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस सीरीज को बंद करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में केवल दो एपिसोड शूट किए गए थे।

यह भी पढ़ें- सबा आजाद संग डिनर डेट पर निकले ऋतिक रोशन

फिल्ममेकर संजीव जयसवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में केवल दो एपिसोड शूट किए गए हैं। मुझे लगता है विक्रम जी के बिना यह प्रोजेक्ट अधूरा है जो बाबा साहेब अम्बेडकर जी के भूमिका निभाने वाले थें। स्क्रिप्ट सुनते ही विक्रम जी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे।'

उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि 'मुझे विश्वास है, मुझे इस प्रोजेक्ट को रद्द करना होगा क्योंकि विक्रम (Vikram Gokhale) जी के बिना, जिन्होंने मुख्य किरदार (बीआर अंबेडकर) निभाया, यह असंभव लगता है। या मुझे फिर से शुरू करना होगा और यह निश्चित रूप से ये मुश्किल है!'

उन्होंने आगे कहा 'विक्रमजी ने पिछले साल मुंबई लेग के लिए हमारे लिए लगभग दो एपिसोड शूट किए थे। बाकी के हिस्से की शूटिंग के लिए हमें लखनऊ में एक सेट बनाना था। आख़िरी बार मैंने अपने मुंबई ऑफिस में बाबा साहेब की पुण्यतिथि (6 दिसंबर) के लिए उनके साथ शूटिंग की थी।'

विक्रम गोखले ने फिल्म इंडस्ट्री में 26 साल की उम्र में कदम रखा था। पहली फिल्म 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर परवाना थी। नब्बे के दशक में रिलीज अमिताभ की अग्निपथ और 1999 में आइ सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', भूलभुलैया (2007), नटसम्राट (2015), मिशन मंगल (2019) जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ें- मुसीबत में फंसे रितेश देशमुख और जेनेलिया