24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vikrant Massey ने एक्टिंग से लिया संन्यास? 37 साल की उम्र में छोड़ी इंडस्ट्री

Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्टर ने इमोशनल पोस्ट कर संन्यास का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Vikrant Massey announces retirement

Vikrant Massey announces retirement

Vikrant Massey announces retirement: 12वीं फेल में अपनी एक्टिंग से दुनिया को दीवाना बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया है फिर सामने आया कि एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ले रहे हैं? इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। कमेंट करने वालो की लाइन लग गई। हर कोई हैरान है कि आखिर क्यों विक्रांत ने ये बड़ा फैसला लिया है? विक्रांत ने जो पोस्ट शेयर किया है वह भी फैंस को हैरान होने पर मजबूर कर रहा है।

विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास (Vikrant Massey announces retirement)

विक्रांत मैसी ने 1 दिसंबर को, एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने जो लिखा उसका फैंस ये यही मतलबा निकाला कि एक्टर ने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। विक्रांत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी का भरपूर समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और अब एक एक्टर के तौर पर भी। 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न आए। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा।” साथ ही एक्टर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की।

यह भी पढ़ें : हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले...

फैंस हो रहे विक्रांत के लिए भावुक (Vikrant Massey Instagram)

विक्रांत मैसी के अचानक ऐसे इंडस्ट्री को छोड़ने के फैसले से फैंस भी हैरान हैं। किसी को इसके पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है। हर किसी का कहना है कि आखिर क्यों विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया हैं। वहीं, कुछ फैंस उनके इस फैसले से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ फैंस का कहना है कि विक्रांत ऐसा नहीं कर सकते जरूर कोई और बात है। बता दें, इन दिनों उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।