scriptVinod Khanna and Firoz Khan Died on Same date and due to same Disease | विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती थी बहुत पॉपुलर, दोनों को हुई थी एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को किया दुनिया को अलविदा | Patrika News

विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती थी बहुत पॉपुलर, दोनों को हुई थी एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को किया दुनिया को अलविदा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 01, 2022 11:11:45 pm

Submitted by:

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती काफी चर्चा में रहती थी। दोनों ने साथ में कई फिल्में की थी। इनकी फिल्म 'कुर्बानी' जबरदस्त कामयाबी मिली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन दोनों की दोस्ती ऐसी रही की संयोग से दोनों ने एक ही तारीख को दुनिया को अलविदा कहा।

विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती थी बहुत पॉपुलर, दोनों को हुई थी एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को किया दुनिया को अलविदा
विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती थी बहुत पॉपुलर, दोनों को हुई थी एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को किया दुनिया को अलविदा
मशहूर सितारे फिरोज खान और विनोद खन्ना उस वक्त फिल्म इडस्ट्री का हिस्सा बने जब बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के नाम से जाना जाता था। ये वो दौर था जब हीरो की बॉडी से ज्यादा उसकी एक्टिंग पर ध्यान दिया जाता है। हीरो के डायलॉग इस कदर दमदार हुआ करते थे कि थियटर में बैठे लोगों को सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर देते थे। मगर इतेफाक देखिए दोनों ने एक ही तारीख को दुनिया को अलविदा तो किया ही साथ ही दोनों की मौत की वजह भी एक ही बीमारी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.