
विराट कोहली करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू?
Virat Kohli In bollywood Debut: बॉलीवुड में क्रिकेटर विराट कोहली की एंट्री को लेकर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर बात की है। विराट कोहली अक्सर अपने गेम को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, पर कई बार वह अपने लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फैंस को उनकी टीवी ऐड में एक्टिंग काफी पसंद आती है। वहीं, कई फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली हरभजन सिंह और युवराज सिंह की तरह बॉलीवुड में एक्टिंग करते दिखाई दें। इसी को लेकर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपना रिएक्शन दिया है।
विराट कोहली को लेकर जब खबर आई कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करें, तो मुकेश छाबड़ा ने उन्हें बॉलीवुड में न आने की सलाह दी है। उन्होंने विराट की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की है। साथ ही कहा कि विराट कोहली एक शानदार एक्टर हैं। वह हर चीज में परफेक्ट हैं। उनकी फिटनेस, डांसिंग और स्किल्स से लेकर कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है, लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली को फिल्मों में नहीं आना चाहिए। क्योंकि विराट चालाक हैं, पर शातिर नहीं। उन्हें अपने क्रिकेट करियर के बाद भी फिल्मों से दूर रहना चाहिए।
मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा कि ऐसे बॉलीवुड में आने से विराट को नुकसान हो सकता है। छाबड़ा की ये राय काफी हद तक सही मानी जा रही है, क्योंकि कई क्रिकेटर्स ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश भी की है, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं। वहीं, फिल्मों में आना विराट कोहली की इमेज को खराब कर सकता है। इस वजह से विराट को फिल्मों में नहीं आना चाहिए।
Updated on:
24 Aug 2024 10:32 am
Published on:
23 Aug 2024 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
