
virat kohli and jeeva video
यूं तो आजकल बॅालीवुड के सेलिब्रिटी किड्स सभी स्टार्स की लाइमलाइट छीनते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच क्रिकेटर्स के बच्चे भी कुछ कम नहीं है। कभी हरभजन सिंह की बेटी हिनाया अपनी क्यूटनैस से लोगों का दिल जीत रही है तो कभी धोनी की क्यूट जीवा अपनी क्यूट हरकतों से सारी जनता के बीच अपनी पहचान बना रही है।
बता दें हाल में क्रिकेटर विराट कोहली ने धोनी की बेटी संग अपनी एक वीडियो अपलोड की। इस वीडियो में जीवा लगाताक विराट अंकल से बाते कर रही हैं। एक पल आता है जब जीवा विराट को अपनी प्यारी बातों से हरा देती है। विराट ने इस विडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया,-जीवा के साथ एक बार फिर मिल रहा हूं। शुद्ध भोलेपन का क्या शानदार अनुभव है।
My reunion with Ziva. What a blessing it is to be around pure innocence 🙏❤
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
दरअसल बातें शुरु होती हैं विराट किसी अन्य टीम के खिलाड़ी के साथ बात करता है और वो खिलाड़ी जीवा से सवाल करता है कि तुम्हारे पास कुल कितने डॉग हैं? और फिर जवाब भी देता है कि सिक्स। इस पर विराट हंसते हैं और बोलते हैं, यार सिक्स कहां है उसके पास, तू पागल बना रहा है उसको। इस बीच विराट बिल्ली की मेंआऊं आवाज निकालते हैं और फिर विराट अपने झारखंड स्टाइल में जीवा से पूछते हैं कौन किया? विराट के साथ जीवा भी दोहराती हैं कौन किया? इस पर विराट जोर-जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं आपने किया। इसके बाद जीवा जवाब देती हैं बिल्ली ने किया। इसके बाद दोनों में आऊं-मेंआऊं बोलकर खेलने लग जाते हैं।
वैसे अभी से धोनी की बेटी की ये हाजिर जवाबी देखकर तो लगता है ये बड़े होकर काफी होशियार बनेंगी। जिस तरह से लगातार जीवा ने विराट से बात की उससे लगता है की जीवा अपनी बातों से अच्छे अच्छे लोगों की छुट्टी कर देगी।
इसके अलावा बता दें जल्द ही आमिर खान और विराट कोहली की जुगलबंदी छोटे पर्दे पर एक टॅाक शो में दिखने वाली है। इस बार की दिवाली पर विराट और आमिर एक स्पैशल शो करने वाले हैं जिसमें वे अपने करियर लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में भी बताएंगे।
बता दें इस शो की शूटिंग इस मंगलवार को की गई। उसी दौरान विराट और आमिर की साथ में कई तस्वीरें वायरल हुईं थी।
Published on:
09 Oct 2017 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
