2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब वाजिद खान को जरूरत थी किडनी की तब भाभी ने डोनेट कर बचाई थी जान

वाजिद खान की मृत्यु के लगभग एक साल बाद उनके परिवार वालों ने बड़ा खुलासा किया है। वाजिद के घरवालों ने बताया कि वाजिद की मां ने कहां कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी।वाजिद खान की मम्मी के मुताबिक इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर कोई भी किडनी दान करने के लिए नहीं आया। दो साल पहले उनकी भाभी लुबाना ने बिना वाजिद को बताए किडनी डोनेट की थी।

2 min read
Google source verification
wajid_khan.jpeg

साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है। मगर अब वाजिद हमारे बीच नहीं रहे है। एक शो के दौरान साजिद और उनकी मां ने खुलासा किया कि वाजिद का 2019 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। किडनी साजिद की पत्नी लुबना ने डोनेट की थी।यह बात बोलते हुए रोने लगे थे साजिद। वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी। उस समय उसकी भाभी ने बीना किसी को बताए अपनी किडनी वाजिद को दे दी थी। 2019 में हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट।ऐसे में किडनी साजिद की पत्नी यानी वाजिद की भाभी और मेरी बहू लुबना ने डोनेट की थी।

यह भी पढ़े- साउथ फ़िल्मों ने बॉलीवुड के छुड़ाए छक्के, कलेक्शन देखा हैरान हो जाएंगे आप

दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी के मुताबिक 'डायबिटीज के कारण वह अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दान नहीं दे सकती थी। ऐसे में धीरे-धीरे ये आस टूटती नजर आ रही थी।वाजिद खान की मम्मी के मुताबिक इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर कोई भी किडनी दान करने के लिए नहीं आया। आज के जमाने में जहां कोई मां-बाप अपने बच्चों को किडनी नहीं देते, लुबना ने बिना सोचे ये काम किया।लेकिन उनकी बहु ने बीना सोचे समझे बिना किसी को बताए किडनी दान कर दिया। गौरतलब है कि 1 जून, 2020 को 47 साल के वाजिद का कॉर्डिक अरेस्ट के कारण देहान्त हो गया था।

यह भी पढ़े- आमिर और सलमान की दोस्ती के बीच क्यों आई दरार, क्या सलमान की बहन अर्पिता थी वजह