
साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है। मगर अब वाजिद हमारे बीच नहीं रहे है। एक शो के दौरान साजिद और उनकी मां ने खुलासा किया कि वाजिद का 2019 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। किडनी साजिद की पत्नी लुबना ने डोनेट की थी।यह बात बोलते हुए रोने लगे थे साजिद। वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी। उस समय उसकी भाभी ने बीना किसी को बताए अपनी किडनी वाजिद को दे दी थी। 2019 में हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट।ऐसे में किडनी साजिद की पत्नी यानी वाजिद की भाभी और मेरी बहू लुबना ने डोनेट की थी।
दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी के मुताबिक 'डायबिटीज के कारण वह अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दान नहीं दे सकती थी। ऐसे में धीरे-धीरे ये आस टूटती नजर आ रही थी।वाजिद खान की मम्मी के मुताबिक इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर कोई भी किडनी दान करने के लिए नहीं आया। आज के जमाने में जहां कोई मां-बाप अपने बच्चों को किडनी नहीं देते, लुबना ने बिना सोचे ये काम किया।लेकिन उनकी बहु ने बीना सोचे समझे बिना किसी को बताए किडनी दान कर दिया। गौरतलब है कि 1 जून, 2020 को 47 साल के वाजिद का कॉर्डिक अरेस्ट के कारण देहान्त हो गया था।
Updated on:
31 Dec 2021 03:02 pm
Published on:
31 Dec 2021 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
