6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

War 2 के सेट से लीक हो गई ऋतिक रोशन की फोटो, जूनियर एनटीआर से इस लुक में करेंगे एक्शन

War 2 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के सेट से ऋतिक रोशन का लुक रिवील हो गया है।

2 min read
Google source verification
Hrithik Roshan

War 2 Update: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल बन रहा है। इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है। ‘वॉर 2’ को लेकर अपडेट सामने आई है। ऋतिक रोशन ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है।

इसके सेट से ऋतिक रोशन की फोटो लीक हो गई है। फिल्म में कैसा होगा उनका लुक ये भी रिवील हो गया है।

वॉर 2 में ऋतिक रोशन का लुक


‘वॉर 2’ (War 2) को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के कई दिल दहला देने वाले एक्शन सीन होंगे। इसके सेट से ऋतिक की लेटेस्ट फोटो सामने आई है। इसमें ऋतिक रोशन हाथ में डंबल लिए बरमूडा पहने टहलते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन एक्टर्स का होगा कैमियो

कब पूरी होगी वॉर-2 की शूटिंग

‘वॉर 2’ की शूटिंग जून 2024 तक पूरी होने की संभावना है। इस महीने के अंत तक ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर सकते हैं। इसमें कियारा आडवाणी भी हैं। हालांकि, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का फिल्म में किरदार अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मूवी को अगले साल 14 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘देवरा’ में हुई ‘एनिमल’ के विलेन Bobby Deol की एंट्री, जूनियर एनटीआर के साथ करेंगे दो-दो हाथ

YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में

‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में पहले सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ (2019), शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ (2022) और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (2023) शामिल हैं।